ETV Bharat / state

Kaithal News: कैथल अनाज मंडी में सरेआम हो रही बिजली चोरी, पंखे से लेकर बड़ी-बड़ी मशीनें चलाकर विभाग को लगा रहे लाखों का चूना - धान का सीजन

kaithal News कैथल अनाज मंडी में धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही है. अनाज मंडी में पंखे से लेकर बड़ी-बड़ी मशीनें चलाकरलाखों बिजली चोरी की जा रही है. बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता ने कहा है कि मंडी में अस्थाई बिजली मीटर की व्यवस्था की गई है. अगर कोई बिजली चोरी करते पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (Electricity theft in Kaithal grain market )

Electricity theft in Kaithal grain market
कैथल अनाज मंडी में बिजली चोरी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2023, 11:56 AM IST

कैथल: हरियाणा के कैथल नई अनाज मंडी में धान का सीजन शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी मंडी में सरेआम बिजली चोरी हो रही है. आलम ये है की पंखे से लेकर बड़ी-बड़ी मशीनें सरेआम बिजली चोरी कर चलाई जा रही है और बिजली विभाग के अधिकारियों को इसका इल्म तक नहीं है. ऐसे में लाखों यूनिट बिजली चोरी करके विभाग और सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है.

कैथल अनाज मंडी में बिजली चोरी: बता दें कि, नई अनाज मंडी में आढ़ती खुलेआम बिजली चोरी कर रहे हैं. दुकानों के बाहर बिजली के खंभों पर लगे बिजली मीटरों के अधिकतर मीटर बॉक्स टूटे पड़े हैं. बॉक्स टूटे होने से नंगी तारें बाहर की तरफ लटक रही हैं जिससे कोई भी आसानी से करंट की चपेट में आ सकता है. मंडी के आढ़ती धान की फसल पर पंखा और बड़ी मशीन लगाने के लिए टूटे पड़े मीटर बॉक्स से निकली नंगी तारों से बिजली चोरी कर रहे हैं. इनको न तो जुर्माने का डर है और न ही हादसे का. मीटर बॉक्स के टूटने पर कोई भी कार्रवाई बिजली निगम की तरफ से नहीं की गई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. हर सीजन में ऐसा ही होता है.

Electricity theft in Kaithal grain market
कैथल अनाज मंडी में बिजली चोरी.

ये भी पढ़ें: बिजली चोरी के मुद्दे पर सीएम का बड़ा बयान, किसानों को डराना और धमकाना ठीक नहीं, सर्कुलर वापस लेने के आदेश

बिजली विभाग को भनक नहीं: बता दें कि, बिजली विभाग आम घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली चोरी के नाम पर एफआईआर दर्ज कर हजारों रुपये जुर्माना वसूला जाता है. लेकिन, कैथल नई अनाज मंडी में हर साल हो रही बड़े स्तर की बिजली चोरी को अभी तक नहीं पकड़ पाया है. इस तरह से बिजली निगम के कर्मचारी, अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं.

कैथल जिले की किसी भी अनाज मंडी में जहां भी बिजली की खपत होती है, वहां बिजली मीटर लेना अनिवार्य है. इसके लिए उन्होंने अस्थाई बिजली मीटर की व्यवस्था की है, जिसको देने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हुए हैं. लेकिन, इसके बाद भी यदि कोई आढ़ती बिजली चोरी करता पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाकर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी. - सोमबीर भालोठिया, अधीक्षक अभियंता, बिजली विभाग

ये भी पढ़ें: kaithal News: कैथल में गरीबों के निवाला पर अधिकारियों ने डाला डाका! हैफेड गोदाम में गेहूं पर डाला गया पानी

कैथल: हरियाणा के कैथल नई अनाज मंडी में धान का सीजन शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी मंडी में सरेआम बिजली चोरी हो रही है. आलम ये है की पंखे से लेकर बड़ी-बड़ी मशीनें सरेआम बिजली चोरी कर चलाई जा रही है और बिजली विभाग के अधिकारियों को इसका इल्म तक नहीं है. ऐसे में लाखों यूनिट बिजली चोरी करके विभाग और सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है.

कैथल अनाज मंडी में बिजली चोरी: बता दें कि, नई अनाज मंडी में आढ़ती खुलेआम बिजली चोरी कर रहे हैं. दुकानों के बाहर बिजली के खंभों पर लगे बिजली मीटरों के अधिकतर मीटर बॉक्स टूटे पड़े हैं. बॉक्स टूटे होने से नंगी तारें बाहर की तरफ लटक रही हैं जिससे कोई भी आसानी से करंट की चपेट में आ सकता है. मंडी के आढ़ती धान की फसल पर पंखा और बड़ी मशीन लगाने के लिए टूटे पड़े मीटर बॉक्स से निकली नंगी तारों से बिजली चोरी कर रहे हैं. इनको न तो जुर्माने का डर है और न ही हादसे का. मीटर बॉक्स के टूटने पर कोई भी कार्रवाई बिजली निगम की तरफ से नहीं की गई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. हर सीजन में ऐसा ही होता है.

Electricity theft in Kaithal grain market
कैथल अनाज मंडी में बिजली चोरी.

ये भी पढ़ें: बिजली चोरी के मुद्दे पर सीएम का बड़ा बयान, किसानों को डराना और धमकाना ठीक नहीं, सर्कुलर वापस लेने के आदेश

बिजली विभाग को भनक नहीं: बता दें कि, बिजली विभाग आम घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली चोरी के नाम पर एफआईआर दर्ज कर हजारों रुपये जुर्माना वसूला जाता है. लेकिन, कैथल नई अनाज मंडी में हर साल हो रही बड़े स्तर की बिजली चोरी को अभी तक नहीं पकड़ पाया है. इस तरह से बिजली निगम के कर्मचारी, अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं.

कैथल जिले की किसी भी अनाज मंडी में जहां भी बिजली की खपत होती है, वहां बिजली मीटर लेना अनिवार्य है. इसके लिए उन्होंने अस्थाई बिजली मीटर की व्यवस्था की है, जिसको देने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हुए हैं. लेकिन, इसके बाद भी यदि कोई आढ़ती बिजली चोरी करता पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाकर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी. - सोमबीर भालोठिया, अधीक्षक अभियंता, बिजली विभाग

ये भी पढ़ें: kaithal News: कैथल में गरीबों के निवाला पर अधिकारियों ने डाला डाका! हैफेड गोदाम में गेहूं पर डाला गया पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.