ETV Bharat / state

कैथल नगर परिषद के चार सफाई कर्मचारी सस्पेंड, 17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:35 PM IST

कैथल नगर परिषद (Kaithal Municipal Council) के चार सफाई कर्मचारियों को डीसी ने सस्पेंड कर दिया है. इसके अवाला ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले 17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

कैथल नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सस्पेंड
कैथल नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सस्पेंड

कैथल: डीसी संगीता तेतरवाल (Kaithal DC Sangeeta Tetarwal) इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. डीसी ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 17 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, जिन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा नगर परिषद कार्यालय में खस्ता सफाई व्यवस्था को लेकर 4 सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.

कैथल डीसी संगीता तेतरवाल ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों के अपनी सीट पर ना बैठने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने नगर परिषद का निरीक्षण किया. उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और चार सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.

डीसी ने बताया कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि पूरे शहर की सफाई की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है उनके कार्यालय के परिसर में ही गंदगी के ढेर लगे हैं. म पब्लिक के लिए जिन कंप्यूटर ऑपरेटरों को काम करने के लिए बैठाया गया है, वह कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिलते. जिसके चलते जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीसी ने कैथल जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संदेश देते हुए कहा है कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

कैथल: डीसी संगीता तेतरवाल (Kaithal DC Sangeeta Tetarwal) इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. डीसी ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 17 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, जिन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा नगर परिषद कार्यालय में खस्ता सफाई व्यवस्था को लेकर 4 सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.

कैथल डीसी संगीता तेतरवाल ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों के अपनी सीट पर ना बैठने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने नगर परिषद का निरीक्षण किया. उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और चार सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया.

डीसी ने बताया कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि पूरे शहर की सफाई की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है उनके कार्यालय के परिसर में ही गंदगी के ढेर लगे हैं. म पब्लिक के लिए जिन कंप्यूटर ऑपरेटरों को काम करने के लिए बैठाया गया है, वह कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिलते. जिसके चलते जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीसी ने कैथल जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संदेश देते हुए कहा है कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.