कैथल: शहर में फायर एनओसी और नगर परिषद कैथल से नक्शा पास करवाए बिना ही 20 से ज्यादा होटल और मैरिज पैलेस चल रहे हैं. अब इन पर नगर परिषद की कार्रवाई की तलवार लटक चुकी है. नियमों को ताक पर रखकर चल रहे इन संस्थानों के संचालकों को कैथल नगर परिषद ने नोटिस जारी किया है. नगर परिषद की ओर से इन संचालकों को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है, इसके बावजूद संचालकों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है.
ऐसे में नगर परिषद की ओर से इन संस्थानों को सील करने की चेतावनी देते हुए अंतिम नोटिस दिया है. कैथल में मैरिज पैलेस और होटल नियमों को दरकिनार कर चल रहे हैं. इनके संचालकों ने नगर परिषद से नक्शा पास नहीं करवाया है. इस पर नगर परिषद की ओर से जारी किए गए अंतिम नोटिस में इनसे 30 दिन में जवाब मांगा गया है. अगर संचालक इसका भी जवाब नहीं देते हैं, तो परिषद इन सभी होटल व मैरिज पैलेस को अपने स्तर पर हटवाएगी.
पढ़ें: हरियाणा में दो चरणों में होगा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में तारीखों का ऐलान
इसका खर्च भी इन्हीं संचालकों से वसूला जाएगा. कैथल में करीब 38 मैरिज पैलेस व होटल बिना नक्शा पास करवाए चल थे. नगर परिषद की तरफ से इन्हें नोटिस जारी किया गया. इनमें से 18 होटल व मैरिज पैलेस संचालकों ने एनओसी ले ली लेकिन 20 संचालकों ने अभी तक विभाग से एनओसी नहीं ली है. इन्होंने अपने भवन का नक्शा भी पास नहीं करवाया है और ना ही नगर परिषद द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब दिया है.
नगर परिषद ईओ कुलदीप ने बताया कि बिना नक्शा पास करवाए शहर में चल रहे होटल व मैरिज पैलेस संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं. अब तक दो बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन इसका जवाब संचालकों ने नहीं दिया है. अगर संचालक अब भी एनओसी नहीं लेते हैं तो इन संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: सूबे में अब नहीं होगा पेपर लीक! हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपनाई ये नई तकनीक
दमकल विभाग से भी नहीं ली एनओसी: शहर के कई होटल व मैरिज पैलेस संचालकों ने दमकल विभाग से भी एनओसी नहीं ली है, जबकि एनओसी लेने के साथ ही संस्थानों में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाना अनिवार्य है. इसको लेकर संचालक लापरवाही बरत रहे हैं. इन संस्थानों में अगर आगजनी की घटना होती है तो जान माल का नुकसान हो सकता है. एनओसी नहीं लेने वाले होटल व मैरिज पैलेस संचालकों के खिलाफ दमकल विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में जुटा है.