कैथल: शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण जांच करने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर जय भगवान ने बताया कि हमें 3 सप्ताह से हिसार के बरवाला शहर में भ्रूण जांच करने वाले डॉक्टर के होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया.
इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को जय दुर्गा नर्सिंग होम में भ्रूण की जांच करवाने के लिए भेजा. दुर्गा नर्सिंग होम के डॉक्टर ने भ्रूण जांच करने की एवज में 40 हजार रुपये की डिमांड रखी. इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर डॉक्टर को गिरफ्तार किया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर जयभगवान के मुताबिक डॉक्टर ने भ्रूण की जांच करने के बाद बताया कि महिला के गर्भ में लड़का है. उसने इनाम के तौर पर महिला से 21 सौ रुपये और मांगे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया. जबकि एक दूसरा व्यक्ति जांच करने वाली पोर्टेबल मशीन उठा कर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- दादरी की झुग्गियों में रहता है हरियाणा का 'प्रभु देवा', डांस देखकर रह जाएंगे हैरान
जांच में सामने आया कि पहले भी इस डॉक्टर के नाम भ्रूण की जांच का मामला दर्ज है. इस मामले में ये डॉक्टर सजायाफ्ता है. फिलहाल ये जमानत पर बाहर आया हुआ था. फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर के क्लीनिक को बंद कर दिया है. पुलिस इस डॉक्टर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.