कैथल: हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना सुपर 100 में इस (Super 100 Haryana result) बार ज़िले के 4 छात्रों ने पहले स्थानों पर कब्जा किया है. नकुल ने 99.43 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त (Kaithal district top in Super 100) किया है. वहीं अंकित कालिया ने 99.27 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा और कर्णपाल ने 99.4 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया है.
दूसरे चरण की परीक्षा के लिए कुल 418 छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें 372 छात्र ही परीक्षा दे पाए थे. 372 में से प्रदेशभर में 97 छात्र पास हुए हैं. परीक्षा पास करने वाले सभी छात्राें को हरियाणा सरकार नीट और आईआईटी की निशुल्क कोचिंग दिलवाएगी ताकि वो देश की इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं में पास होकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें. जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिरोही ने पास हुए बच्चों और उनके शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं.
शमशेर सिरोही ने बताया कि सरकार की ये योजना उन गरीब विद्यार्थियों के लिए है जो आईआईटी और नीट की परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण तैयारी नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा की सुपर 100 के लिए रेवाड़ी और पंचकूला में तैयारी करवाई जाती है और जो इस परीक्षा को पास कर लेता है उन्हें आईआईटी और नीट के 2 साल तक की कोचिंग सरकार मुफ्त में दिलवाती है. जिन छात्रों ने परीक्षा पास की है उनकी कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है.
सरकार ने वर्ष 2018 में सुपर 100 कार्यक्रम शुरू किया था जिसके तहत सरकारी स्कूलों से 10 वीं पास कर चुके विद्यार्थियों को नीट व आईआईटी की निशुल्क (IIT-NEET free coaching) कोचिंग दी जाती है. पहले साल प्रदेशभर से 100 विद्यार्थियों का चयन हुआ था. सुपर 100 के लिए ज़िलास्तर पर लेवल वन की परीक्षा होती है, इसके बाद लेवल टू पास करने वाले बच्चों को सुपर 100 में जगह मिलती है. सरकार पास विद्यार्थियों को 2 साल की फ्री कोचिंग देती है और उनके रहने, खाने व पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाती है.