ETV Bharat / state

वैकल्पिक कोविड केयर सेंटर के लिए कैथल उपायुक्त ने किया विभिन्न स्थानों का दौरा - Kaithal Deputy Commissioner visit news

कैथल उपायुक्त सुजान सिंह ने वैकल्पिक कोविड सेंटर बनाने के लिए एचसीटीएम कॉलेज में पूर्व में बनाए गए अस्पताल, छोटू राम इंडोर स्टेडियम, राधा स्वामी सत्संग भवन का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो.

Kaithal
Kaithal
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:10 PM IST

कैथल: कोविड-19 के दृष्टिगत भविष्य में जिला में वैकल्पिक कोविड सेंटर बनाने के लिए उपायुक्त सुजान सिंह ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियां करने के निर्देश दिए. उपायुक्त सुजान सिंह ने एचसीटीएम कॉलेज में पूर्व में बनाए गए अस्पताल, छोटू राम इंडोर स्टेडियम, राधा स्वामी सत्संग भवन का दौरा किया.

उन्होंने स्वास्थ्य, लोक निर्माण, जन स्वास्थ्य, बिजली विभाग, नगर परिषद व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटू राम इंडोर स्टेडियम में लगभग 100 बेडों की व्यवस्था हो सकती है. इसके लिए सभी विभाग तैयारियां पूरी करें, ताकि जरूरत पड़ने पर इस स्थान पर कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- अपोलो अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की जमकर तोड़फोड़, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि राधा स्वामी सत्संग भवन में भी आवश्यक इंतजाम पूरे करें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो. इन स्थानों पर बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं पहले से ही है, फिर भी अस्थाई शौचालय व अन्य सभी सुविधाएं पूरी करने की प्रक्रिया को अमल में लाएं.

उन्होंने उपमंडलाधीश संजय कुमार को भी कहा कि खानपूर स्थित स्टेडियम व जिला में ऐसे सभी स्थानों का दौरा करके वैकल्पिक कोविड केयर सेंटर बनाने का पूरा प्लान बनाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम और फरीदाबाद में बेड की किल्लत पर बोले अनिल विज- 70 फीसदी बेड पर दिल्ली के लोगों का कब्जा

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार सुदेश मेहरा, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, सीएमओ डॉ. ओमप्रकाश, ईओ बलबीर रोहिला, कार्यकारी अभियंता कुलदीप सिंह, कर्णवीर सिंह, हिमांशु लाटका, भूपेंद्र वधवा, राहुल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

कैथल: कोविड-19 के दृष्टिगत भविष्य में जिला में वैकल्पिक कोविड सेंटर बनाने के लिए उपायुक्त सुजान सिंह ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियां करने के निर्देश दिए. उपायुक्त सुजान सिंह ने एचसीटीएम कॉलेज में पूर्व में बनाए गए अस्पताल, छोटू राम इंडोर स्टेडियम, राधा स्वामी सत्संग भवन का दौरा किया.

उन्होंने स्वास्थ्य, लोक निर्माण, जन स्वास्थ्य, बिजली विभाग, नगर परिषद व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटू राम इंडोर स्टेडियम में लगभग 100 बेडों की व्यवस्था हो सकती है. इसके लिए सभी विभाग तैयारियां पूरी करें, ताकि जरूरत पड़ने पर इस स्थान पर कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- अपोलो अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की जमकर तोड़फोड़, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि राधा स्वामी सत्संग भवन में भी आवश्यक इंतजाम पूरे करें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो. इन स्थानों पर बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं पहले से ही है, फिर भी अस्थाई शौचालय व अन्य सभी सुविधाएं पूरी करने की प्रक्रिया को अमल में लाएं.

उन्होंने उपमंडलाधीश संजय कुमार को भी कहा कि खानपूर स्थित स्टेडियम व जिला में ऐसे सभी स्थानों का दौरा करके वैकल्पिक कोविड केयर सेंटर बनाने का पूरा प्लान बनाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम और फरीदाबाद में बेड की किल्लत पर बोले अनिल विज- 70 फीसदी बेड पर दिल्ली के लोगों का कब्जा

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार सुदेश मेहरा, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, सीएमओ डॉ. ओमप्रकाश, ईओ बलबीर रोहिला, कार्यकारी अभियंता कुलदीप सिंह, कर्णवीर सिंह, हिमांशु लाटका, भूपेंद्र वधवा, राहुल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.