कैथल: उपायुक्त सुजान सिंह ने शहर के विभिन्न नाकों पर जाकर पुलिस कर्मियों का हौसला वर्धन करने के लिए जूस और सैनिटाइजर वितरित किया. कोरोना महामारी को हराने में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना योद्धा बनकर दिन-रात कार्य कर रहे हैं. गर्मी की परवाह किए बिना ही लोगों की सेवाल में लगे हुए हैं.
उपायुक्त ने सबसे पहले करनाल रोड स्थित छोटू राम चौक पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों को भी जूस वितरित किया. इसके बाद उपायुक्त ने डांड़ रोड और अंबाला बाईपास चौक और अन्य कई जगहों पर जाकर जूस सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि...
अग्रणी पंक्ति में योद्धा बनकर जो पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी काम कर रहे हैं. वो वाकई ही काबिले तारीफ है. इस कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए नियमित तौर पर उन्हें फल, जूस और सैनिटाइजर आदि दिए जा रहे हैं. जिस तरह वे अपने ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, पूरा समाज उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि हमारा जिला अभी इतनी गंभीर स्थिति में नहीं है. साथ ही जो एक केस अभी पॉजिटिव हैं उनकी फाइनल रिपोर्ट जल्द आ जाएगी. जल्द ही उनको भी डिस्चार्च कर दिया जाएगा. हमारे जिले में फिर कोई भी कोरोना का केस नहीं होगा. जो सभी जिलावासियों के लिए अच्छी बात होगी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
उन्होंने बोलते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. संकट की इस घड़ी में आमजन को मीडिया सकारात्मक से जागरूक कर रहा है और आवश्यक सूचनाएं उन तक पहुंचाने का काम कर रहा है. सभी मीडिया से आह्वान किया कि अपने आप का भी विशेष ध्यान रखें. सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर, मास्क का भी ध्यान रखें.