कैथल: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने अपने एक बयान में कहा था कि बदमाश या तो अपराध करना छोड़ देंगे या फिर हरियाणा. लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. खबर कैथल से है, जहां बदमाश हाथों में सरेआम हथियार लहराकर शहर में अपना रौब जमा रहे हैं और पुलिस दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रही है. कैथल के शिक्षण संस्थान के बाहर से आया बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.
दरअसल, कैथल के आईटीआई के बाहर से बदमाशों का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमे बदमाश सरेआम हाथों में हथियार लहराते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए ये बदमाश एकदम बेखौफ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्व शिक्षण संस्थानों में अपना रुतबा जमाने के लिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें 25 से 30 युवक हाथों में गंडासियां लिए हुए थे. खबर है कि ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, जिसकी वजह से राहगीर भी डरे हुए हैं.
जैसे ही मामले की सूचना ITI प्रिंसिपल के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस पहुंची तब तक बदमाश रफूचक्कर हो गए थे. जिसके बाद पुलिस सड़क से बदमाशों के लाठी-डंडों को उठाती भी नजर आई. चश्मदीदों का कहना है कि 25-30 युवक एक साथ शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे. हाथों में हथियार सरेआम लहरा रहे थे. शिक्षण संस्थान के बाहर सरेआम गुंडागर्दी कर रहे थे. जिसकी वजह से राहगीर भी डरे हुए थे. बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे.
मौके पर पुलिस टीमें पहुंच गई थी. वहां उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई. आईटीआई के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो सामने आया है. अगर किसी भी युवक की पहचान होती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में रेड की जा रही है. जिला एसपी के सख्त से सख्त आदेश हैं कि कोई यदि किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी करे या कानून का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. राजकुमार, SHO
ये भी पढ़ें: कैथल में महिला खिलाड़ी से यौन शोषण मामला: पुलिस ने आरोपी कोच को किया गिरफ्तार, कई आपराधिक मामले हैं दर्ज