कैथलः हरियाणा में लगातार बढ़ते नशा तस्करी के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो चुका है. नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं, कड़ी चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में कैथल सीआईए 2 पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू किया है.
बुधवार को कैथल पुलिस ने एक नशा तस्कर को 1 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ा है. सीआईए टू के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि हमारी टीम गश्त कर रही थी. उस दौरान ही हमें सूचना भी मिली हुई थी कि एक व्यक्ति यहां से नशा सप्लाई करता है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए जा रहे आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
रिमांड में होंगे बड़े खुलासे!
सीआईए इंचार्ज प्रदीप कुमार ने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर के रिमांड पर लेंगे ताकि इससे और भी जानकारी जुटाई जा सके. उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान पता किया जाएगा वो कहां से अफीम लेकर आता है और कहां-कहां से तार इसके जुड़े हुए हैं ताकि नशे बेचने वाले एक बड़े गिरोह तक पहुंचा जा सके.
लाखों की अफीम
आरोपी करनाल के काछवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बदमाश से एक मोटरसाइकिल समेत 1 किलोग्राम अफीम पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई अफीम की कीमत बाजार में 2 लाख रुपये बताई जा रही है.