कैथल: नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत सनातन धर्म मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य मंत्री कमलेश ढांडा शामिल हुई. इसके अलावा पार्टी के विधायक लीलाराम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर और अन्य शीर्ष कार्यकर्ता भी शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद राज्य मंत्री और अन्य नेताओं ने पैदल मार्च निकाला. जिसमें पैंफ्लेट्स बांटकर लोगों को जागरूक किया गया. नाथ मंदिर मंदिर से लेकर नरवनीय बिल्डिंग तक पैदल मार्च निकाला गया.
'लोगों के हित में है कानून'
राज्य मंत्री कमलेश डांडा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम नागरिक संशोधन कानून के पक्ष में है. इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता और नेता इकट्ठे हो हुए हैं. शहर के सामाजिक संगठन इकट्ठा होकर नागरिक संशोधन कानून के बारे में आम लोगों को ये बता रहें हैं कि ये भारतीय नागरिकों के हित का कानून है ना ही किसी के विरोध में.
'विपक्ष बना रहा मुद्दा'
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि विपक्ष के नेता राजनीतिक मुद्दा बनाकर देश में अराजकता फैला रहे हैं, जो गलत है. विपक्ष को सिर्फ कोई मुद्दा चाहिए जबकि है कोई मुद्दा नहीं एक सही कार्य है.
ये भी पढे़ं:- राहुल-प्रियंका गांधी का बार-बार यूनिवर्सिटी जाने का नतीजा है JNU में हुई हिंसा- विज
बता दें कि देशभर में बीजेपी की ओर से नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में लोगों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी के केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर स्थानीय नेता तक सभी घर-घर जाकर लोगों को सीएए कानून के बारे में जागरुक कर रहे हैं. उनके इस काम में समाजिक संघठन भी सामने आ रहे हैं.