कैथल: कुराड़ गांव कैथल में बच्ची से रेप और हत्या मामले (minor girl rape and murder case in kaithal) में सोमवार को कैथल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में फैसला किया गया कि बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी का केस कोई भी वकील नहीं लड़ेगा. इस मामले पर कैथल बार एसोसिएशन (kaithal bar association executive meeting) की तरफ से एक प्रस्ताव भी पास किया गया है.
कैथल बार एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र तंवर ने बताया कि गांव के ही एक युवक पवन ने 7 साल की बच्ची के साथ रेप करके उसका गला दबा दिया. सबूत मिटाने के लिए आरोपी पवन ने बच्ची के शव पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. ऐसे अमानवीय कृत्य के लिए आरोपी पवन कुमार को कभी माफ नहीं किया जा सकता. इस प्रकार के कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने आरोपी पवन के लिए फांसी की सजा की मांग की.
जिला बार प्रधान रविंद्र ने कहा कि यदि बच्ची के परिजनों को किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता अथवा वकील की आवश्यकता हो, तो वो सहायता निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे. आपको बता दें कि 8 अक्टूबर को कुराड़ गांव निवासी पवन ने गांव की 7 साल की बच्ची का अपहरण किया. जिसके बाद उसने बच्ची से रेप किया और फिर उसे गला दबाकर मार दिया. बच्ची का अधजला शव रविवार को गांव के पास जंगल से बरामद हुआ.
इस मामले में सीसीटीवी फुजेट भी सामने आया है. जिसमें आरोपी पवन बच्ची को अपने साथ ले जाता दिखाई दे रहा है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल किया है. आरोपी ने कबूल किया कि वो पड़ोस में ही रहता है. बच्ची उसके पास पहले भी खेलने आती थी. रविवार को वो बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म (Rape accused arrested in Kaithal) किया.
एक दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी: जब बच्ची ने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से उसने मुंह दबाकर बच्ची की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने पेट्रोल लाकर बच्ची के शव को जलाने की कोशिश की. बच्ची का आधा शव जल चुका (murder in kaithal) था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.