कैथल: प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रात के समय बाजारों को लगातार सेनेटाइज करने काम किया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. वहीं प्रशासन द्वारा आम जन से को शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं इस दौरान सरकार और प्रशासन के आदशों की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं आईजी हरदीप दून के द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान सावधानी और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ऑड-ईवन व्यवस्था को देखते हुए बाजारों को लगातार सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कैथल जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने का काम किया है. कैथल में कोरोना के कहर के बीच दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन इस दौरान लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील की जा रही है. ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोका जा सके. वहीं इस दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़िए: किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल
कैथल आईजी हरदीप दून ने बताया कि कोरोना काल के दौरान आम जन को विशेष सावधानी रखनी होगी. उन्होंने बताया कि लोगों को अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में मास्क, सामाजिक दूरी को शामिल करना होगा. तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हम सभी को धैर्य, संयम से काम करते हुए चलता होगा. ताकि हम इस महामारी से जीतने कामयाब हो सकें.