कैथल : लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को लेकर जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को जिले में ही रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने सभी लोगों के लिए शेल्टर हॉम बनाकर भोजन, पानी, बिजली, मेडिकल चेकअप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि अलग-अलग जगह बनने वाले रिलीफ कैंप में किसी एक सामाजिक और धार्मिक संस्था को सहयोग के लिए चिन्हित करें. इसके साथ-साथ उस स्थान पर एक नोडल अधिकारी मॉनिटरिंग के लिए और वहां रह रहे व्यक्तियों के लिए मेडिकल चेकअप की विशेष व्यवस्था की जाए.
उन्होंने कहा कि संस्था की एक कमेटी बनाकर रिलीफ कैंप का दायित्व उन्हें सौंपा जाएगा. जिला प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम इन कैंपों में किये जा रहे हैं रिलीफ कैंपों में रहने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जितनी भी फैक्ट्रियों में मजदूर काम कर रहे हैं. सभी फैक्ट्रियों के संचालक मजदूरों की सैलरी नही काटेंगे. अगर ऐसा नही करने वाले फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही उन्होंने महान मालिकों से किराए पर रहने वाले मजदूरों से एक महीने का किराया नही लेंने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई मकान मालिक किसी मजदूर को किराया नही देने पर निकालता है तो उसके खिलाफ भी आपदा एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
साथ ही उपायुक्त ने सभी जिलों की सीमाओं पर लगे नाकों पर पुलिस विभाग को बेवजह लोगों के आने–जाने पर रोक लगाने के आदेश दिए. उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई मजदूर व्यक्ति अगर आता है तो उन्हें तुरंत नजदीक के रिलीफ कैंप में पहुंचाया जाए और सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए.
उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि जिला में विभिन्न स्थानों पर दूसरे राज्यों के मजदूरों और उनके आश्रितों के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर रिलीफ कैंप बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैथल में राधा स्वामी सत्संग भवन, सिरटा रोड पर रैन बसेरा, पंजाबी सेवा सदन, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान शेरगढ़, जाट स्कूल, आरकेएसडी पब्लिक स्कूल, अग्रवाल धर्मशाला, इंडस पब्लिक स्कूल, लिटल फ्लावर स्कूल में रिलीफ कैंप बनाए जाएंगे.
इसी प्रकार गुहला-चीका में बस स्टैंड के नजदीक सामुदायिक केंद्र, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल चीका, राजकीय मिडल स्कूल सलेमपुर, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गुहला, कलायत में बस स्टैंड के नजदीक नए नगर पालिका कार्यालय, वार्ड 8 में बात्ता चौपाल तथा विश्वकर्मा चौपाल, वार्ड 11 में ब्राह्मïण चौपाल,
ये खबर भी पढ़िए :हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: 22 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
इसी प्रकार पूंडरी में वार्ड 8 के सामुदायिक केंद्र, आर्य स्कूल, डीएवी स्कूल तथा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल पूंडरी, राजौंद में वार्ड नंबर 10 के गुगा माड़ी के नजदीक, राजपूत धर्मशाला, ढांड में पेहवा रोड स्थित राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढांड, रेलवे स्टेशन के नजदीक अग्रवाल धर्मशाला, टीक के पंचायतघर, चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, जनता कालेज कौल, इसी प्रकार सीवन में बस स्टैंड के नजदीक राम आश्रम तथा बाबा नारायण दास धर्मशाला में रिलीफ शिविर बनाए जा रहे हैं.