कैथल: सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा कैथल जिले के गुहला चीका विधानसभा पहुंचने पर जनता ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. वहीं सीएम मनोहर लाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार जनता ने साल 2014 में उन्हें अपना जन आशीर्वाद दिया था. उन्होंने भी हरियाणा के ढाई करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर उनकी सेवा की है.
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उनका मंत्रिमंडल और वो खुद जनता की सेवा के लिए हर समय तैयार हैं. सीएम ने कहा कि हरियाणा के लोगों को पारदर्शिता से नौकरियां देने के लिए और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सभी सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन किया गया, ताकि किसी भी व्यक्ति को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें.
सीएम ने कहा कि सीएम विंडो में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया. जिससे जनता को सुशासन दिया जा सके. सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार लोगों के घर तक पहुंचे और इसके साथ ही हमने समाज हित के लिए अनेक कार्य किए हैं.
वहीं सीएम ने नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें दुख होता है कि जब हमें सुनने को मिलता है कि हमारे गुहला चीका, नरवाना, रतिया, टोहाना के युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. इसको रोकने के लिए भी हमने अनेक कदम उठाए हैं.