ETV Bharat / state

जींद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और बीजेपी पर बरसे जय प्रकाश

जय प्रकाश ने कहा कि जींद उप-चुनाव में रणदीप सुरजेवाला की हार का उन्हें दुख है. वहां सुरजेवाला नहीं बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई है.

jai Prakash
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 1:44 AM IST

Updated : Feb 10, 2019, 7:39 AM IST

कैथलः कलायत से निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने अभय चौटाला के आरोपों पर पलटवार किया है. वहीं जेपी ने कहा कि वर्तमान राजनीति में हर पार्टी में टिकट के इतने दावेदार हो गए हैं कि एक को मिलने के बाद बाकी दावेदार उनके कांधिए का फर्ज अदा करते हैं.

विधायक जयप्रकाश पर अभय चौटाला ने आरोप लगाया था कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने दुष्यंत चौटाला की मदद की थी और बाद में दुष्यंत ने विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी माजरा की बजाए जयप्रकाश की मदद की थी. इसको लेकर जयप्रकाश ने कहा कि यदि ऐसा था तो रामपाल माजरा ने उसी समय विरोध क्यों नहीं किया.

जेपी ने कहा कि माजरा को 2009 की बात याद रखनी चाहिए, जब चर्चाएं थीं कि जेपी ने माजरा को वोट दिलवाए हैं. वे तब क्यों नहीं बोले? जींद उप-चुनाव में रणदीप सुरजेवाला की हार का उन्हें दुख है. वहां सुरजेवाला नहीं बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई है. सुरजेवाला के पार्टी के ही नेताओं पर भितरघात के आरोप पर उन्होंने कहा कि भितरघात के आरोप वे किस पर लगा रहे हैं, वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि उनके पास इस बारे में कोई फोन नहीं आया है. लेकिन उनकी रणदीप के साथ कोई गलतफहमी नहीं है. वहीं उनके चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कलायत से ही वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

undefined

पढ़ें-किसान, मजदूरों और बेरोजगारों को कांग्रेस से जोड़ेगा चलो पंचायत अभियान!


कैथलः कलायत से निर्दलीय विधायक जयप्रकाश ने अभय चौटाला के आरोपों पर पलटवार किया है. वहीं जेपी ने कहा कि वर्तमान राजनीति में हर पार्टी में टिकट के इतने दावेदार हो गए हैं कि एक को मिलने के बाद बाकी दावेदार उनके कांधिए का फर्ज अदा करते हैं.

विधायक जयप्रकाश पर अभय चौटाला ने आरोप लगाया था कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने दुष्यंत चौटाला की मदद की थी और बाद में दुष्यंत ने विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी माजरा की बजाए जयप्रकाश की मदद की थी. इसको लेकर जयप्रकाश ने कहा कि यदि ऐसा था तो रामपाल माजरा ने उसी समय विरोध क्यों नहीं किया.

जेपी ने कहा कि माजरा को 2009 की बात याद रखनी चाहिए, जब चर्चाएं थीं कि जेपी ने माजरा को वोट दिलवाए हैं. वे तब क्यों नहीं बोले? जींद उप-चुनाव में रणदीप सुरजेवाला की हार का उन्हें दुख है. वहां सुरजेवाला नहीं बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी की हार हुई है. सुरजेवाला के पार्टी के ही नेताओं पर भितरघात के आरोप पर उन्होंने कहा कि भितरघात के आरोप वे किस पर लगा रहे हैं, वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि उनके पास इस बारे में कोई फोन नहीं आया है. लेकिन उनकी रणदीप के साथ कोई गलतफहमी नहीं है. वहीं उनके चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कलायत से ही वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

undefined

पढ़ें-किसान, मजदूरों और बेरोजगारों को कांग्रेस से जोड़ेगा चलो पंचायत अभियान!








Munish turan kaithal


स्क्रिप्ट -
कलायत से ही लडूगा चुनाव 
जींद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और बीजेपी पर बरसे जय प्रकाश 
उपचुनाव में रणदीप सुरजेवाला की हार पर किया दुःख प्रकट 

एंकर - कलायत से निर्दलीय विधायक jaiparkash जे पी ने अभय चौटाला के आरोप को निराधार बताया कि हिसार लोकसभा चुनाव में उन्होंने दुष्यंत चोटाला की मदद की थी और उसके बदले अजय चोटाला ने उनकी मदद विधानसभा कलायत चुनाव में उनकी मदद की और कहा कि अगर उनके पास सबूत है तो सामने आए नही तो वे उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेगे,अगर कांग्रेस लोकसभा की टिकट देगी तो कहीं से भी चुनाव लड़ूंगा अगर ऐसा नही होता तो कलायत की सीट को नही छोडूंगा चाहे कांग्रेस टिकट दे या न दे





















Last Updated : Feb 10, 2019, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.