कैथल: हरियाणा के कैथल में नीम साहिब गुरुद्वारा (Neem Sahib Gurdwara in Kaithal) में कई घंटे चली बैठक कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष (Jagdish Singh Jhinda appointed as HSGPC President) चुन लिया गया है. जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा की अलग कमेटी बन गई, जिससे पूरे हरियाणा की सिख संगत में खुशी की लहर है. नीम साहिब गुरुद्वारा में शनिवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक (Haryana Sikh Gurdwara Management Committee meeting) हुई. इस बैठक में जगदीश सिंह झींडा को सर्वसम्मति से एचएसजीपीसी का प्रधान बनाया गया.
बता दें कि मीटिंग में 33 सदस्यों ने कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अमरेंद्र सिंह अरोड़ा को कमेटी का अध्यक्ष चुनने का अधिकार दिया. अरेंद्र अरोड़ा ने जगदीश सिंह झींडा का नाम अध्यक्ष पद (Jagdish Singh Jhinda HSGPC President) के लिए चुना. इसके बाद जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि बलजीत सिंह दादूवाल अब एचएसजीपीसी के प्रधान नहीं हैं.
जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि कमेटी (Haryana Sikh Gurdwara Management Committee meeting) अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेगी. सीएम को कमेटी के इस निर्णय के बारे में जानकारी दी जाएगी. झींडा ने कहा कि अब हरियाणा के गुरुद्वारों की देख-रेख हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अमरेंद्र सिंह अरोड़ा ने कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा (HSGPC President latest news) ने लम्बे समय तक इस कमेटी के लिए संघर्ष किया है. बता दें कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) की नींव 22 साल पहले ही रखी जा चुकी थी. हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एडहॉक की नींव कुरुक्षेत्र में रखी गई थी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मंजूरी मिलने के बाद सिख संगत ने की सीएम मनोहर लाल से मुलाकात