कैथल: राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत और राजौंद अनाज मंडी का दौरा किया. उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए. राजौंद मंडी के निरीक्षण के दौरान हरियाणा वेयर हाउस के इंस्पेक्टर राजकुमार मौके पर उपस्थित नही थे, बाद में जब वो आए तो राज्य मंत्री ने नमी मापक यंत्र से फसल मापने को कहा. जिसके बाद यंत्र में खराबी मिली थी और इंस्पेक्टर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिस पर राज्य मंत्री ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए.
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. खरीद कार्यों में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. नए कृषि कानूनों से किसानों की आय होगी. उन्होंने कलायत और राजौंद में किसानों की फसल की ढेरी पर जाकर नमी मापक यंत्रों से नमी मापकर अधिकारियों को खरीद करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़िए: कोरोना काल में बदलेगा मतदान का तरीका, बरोदा के वोटर ऐसे डालेंगे वोट
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान को हर तरह से सशक्त और खुशहाल बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 6-6 हजार रुपये की राशि डाली गई. अब किसान कहीं भी अपनी फसल को ले जाकर बेच सकता है.