कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से ताऊ देवीलाल की 110 में जयंती पर कैथल में सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता शिरकत करने वाले हैं. हालांकि इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले थे. लेकिन, नीतीश कुमार इस महारैली में अब शामिल नहीं हो रहे हैं. माना जा रहा है कि इस रैली के माध्यम से इनेलो आज इंडिया गठबंधन में शामिल होने का ऐलान कर सकती है.
ताऊ देवीलाल की जयंती पर कैथल में सम्मान दिवस रैली: ताऊ देवीलाल की जयंती पर कैथल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इनेलो के अनुसार, इस रैली में 4-5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. वहीं, इस रैली में इंडिया गठबंधन के करीब 20 बड़े नेता पहुंचने वाले हैं. हालांकि, इनलो के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा पहले ही नाराजगी जता चुके हैं.
रैली के बहाने हरियाणा की राजनीति में वापसी!: इस रैली से इनेलो पार्टी एक बार फिर हरियाणा की राजनीति में वापसी करती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी, क्योंकि मौजूदा समय में इनेलो पार्टी का जनाधार फिलहाल बहुत ज्यादा नहीं है. इस बात को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा भी कह चुके हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह रैली कितनी सफल होती है.
ये भी पढ़ें: INLD rally in Kaithal Update: ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती, कैथल में सम्मान दिवस रैली नहीं शामिल हो रहे नीतीश कुमार