कैथल: गांव गुहणा में एक स्कूल पर मिड डे मील घोटाले का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसके खिलाफ विरोध किया और स्कूल पर ताला लगा दिया. बच्चों के घरवालों का आरोप है कि स्कूल ने ना तो बच्चों को मिड-डे-मील दिया और ना ही उनके खाते में पैसे भेजे हैं.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में मिड डे मील के राशन में निकले कीड़े, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
बच्चों के परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने अपने स्तर पर सीएम विंडो पर शिकायत कि और जांच की तो पता लगा कि दो से तीन बार खातों से नगद पैसे निकले गए और कुछ पैसे सीधे अध्यापक ने अपने अकाउंट में डलवाए हैं.
परिजनों का आरोप है कि जांच के लिए कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए मजबूर होकर उन्हें स्कूल में ताला लगाना पड़ा है. गांव वालों की मांग है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.