कैथल: जिले में त्योहारों के चलते एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न बाजारों में दुकानों के आगे सामान रखके सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के एमसीडी द्वारा चालान किए गए. वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुकानों के आगे सड़क पर खड़े वाहनों के पोस्टल चालान किए गए.
ट्रैफिक पुलिस प्रभारी मुख्तियार सिंह ने बताया कि त्योहारों के सीजन के चलते बाजारों में चहल-पहल और भीड़भाड़ रहने और अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. जिसके दृष्टिगत थाना प्रबंधक यातायात सब इंस्पेक्टर मुख्तियार सिंह की अगुवाई में चालान किए गए.
ये भी पढ़ें- 'सीएम और ओपी धनखड़ विचार विमर्श कर MSP पर बयान दें'
पुलिस द्वारा पुराना बस अड्डा, छात्रावास रोड, रेलवे गेट, नरवानियां बिल्डिंग, भगत सिंह चौक, कबूतर चौक, देवीगढ़ रोड और अन्य स्थानों पर दुकानों के आगे रखे करीब 60 होर्डिंग जब्त कर लिए गए. जिसके दौरान करीब 100 वाहनों के पोस्टल चालान किए गए.
सड़क पर अतिक्रमण करने वाले करीब 40 दुकानदारों के एमसीडी द्वारा चालान काटे गए. इस दौरान चालान ना भुगतने वाले बचे दुकानदारों के सड़क पर रखे सामान को एमसीडी द्वारा जब्त कर लिया गया. ट्रैफिक प्रभारी मुख्तियार सिंह ने बताया कि पुलिस और एमसीडी की ये मुहिम आगे भी निरंतर जारी रहेगी.