कैथल: जिले के गांव पाई में हत्या के एक मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक के परिजन मामले में मृतक की पत्नी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. परिवार ने पत्नी को गिरफ्तार किए जाने की मांग लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- करनाल: योगेंद्र यादव ने सीएम खट्टर को दी थी बहस की चुनौती, लेकिन नहीं पहुंचे सीएम
दरअसल कुछ दिन पहले राहुल नाम का युवक मृतक राममेहर की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था, जिसके बाद राममेहर और राहुल झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े में राममेहर को गंभीर चोटें आई थी और राममेहर कोमा में चला गया था. अब राममेहर की मौत हो गई है.
पुलिस ने राहुल को तो पकड़ लिया है, लेकिन मृतक राममेहर की पत्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. भारी पुलिस बल को लेकर डीएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और समझाने के प्रयास किया. 12-14 घंटे की मशक्कत के बाद परिजन शव का संस्कार करने को राजी हुए.
डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले राममेहर को राहुल ने चोटें मारी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. पहले राहुल के खिलाफ 307 का पर्चा दर्ज किया था, लेकिन अब 302 का मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों का कहना था कि मृतक राममेहर की पत्नी के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए, जिसको लेकर परिजन असंतुष्ट थे, लेकिन अब मामला दर्ज करने के आश्वाशन पर परिजन शव के संस्कार के लिए राजी हो गए हैं.