कैथल: देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इस वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. करीब 15 दिन पहले अधिकारियों की मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए थे, कि जिले से बाहर जाने वाली रोडवेज की बसों में सैनिटाइजर लिक्विड का छिड़काव किया जाए.
इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए रोडवेज विभाग ने कदम उठाया है. विभाग द्वारा बाहरी क्षेत्र में जाने वाली बसों में सैनिराइज का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि फैल रही महामारी को रोका जा सके. वहीं चालक और परिचालक बसों को बिना सैनिटाइजिंग के नहीं चला रहे. डिपो में पहुंचने के साथ ही बसों को धुलाई करने के बाद सैनिटाइज किया जा रहा है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस 150 देशों से ज्यादा देशों में फैल चुका है और भारत में भी 128 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, जबकि तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है और हरियाणा के काफी जिलों में स्कूल, कॉलेज और मॉल को बंद करने के आदेश कई दिन पहले ही दे दिए थे.
इसी को देखते हुए कैथल प्रशासन भी पूरी तरह से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है. हालांकि जिले में स्कूल कॉलेज शॉपिंग मॉल इत्यादि कई दिन पहले से ही बंद कर दिया गया और जिले में कई जगहों पर आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं, ताकि अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह के वायरस से पीड़ित है तो वहां जाकर अपना इलाज करा सकें.
ये भी जानें- CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड
वाशिंग इंचार्ज वीर सिंह ने कहा कि हम प्रत्येक बस को रूट से आने के बाद सैनिटाइज करते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पास अधिकारियों के निर्देश आए हुए हैं कि कोई भी बस किसी भी रूट से आए उसको सवारी उतारने के बाद सबसे पहले वाशिंग स्टेशन लेकर आए और वहां वाशिंग करके उसको उसके बाद सैनिटाइज करें ताकि अगर कोरोना वायरस कहीं से बस पर लग भी जाए तो है पूरी तरह से समाप्त हो जाए.