ETV Bharat / state

कैथल: पहले कैंटर फिर लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से टकराई बस, हादसे में 1 यात्री की मौत

सीवन के पास यात्रियों से भरी बस पहले कैंटर से टकराई. इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से जा भिड़ी. हादसा इतना जबदस्त था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

bus collided with canter and tractor in kaithal
पहले कैंटर फिर लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से टकराई बस
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:20 PM IST

कैथल: गुहला चीका विधानसभा में सीवन के पास भयंकर सड़क हादसा हुआ. हरियाणा रोडवेज की बस ने एक कैंटर और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक बस यात्री की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

सीवन के पास भीषण सड़क हादसा
बता दें कि, हरियाणा रोडवेज की बस HR 64 7636 कैथल से चंडीगढ़ जा रही थी. इस दौरान सीवन के पास पहुंचने पर यात्रियों से भरी बस पहले कैंटर से टकराई. इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से जा भिड़ी. हादसा इतना जबदस्त था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

हादसे में बस यात्री की मौत
सड़क हादसे में बस यात्री गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गुरप्रीत असंध का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित कई बस यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें सरकारी अस्पताल ले जा गया. वहीं कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्ह कैथल रेफर किया गया है.

ये भी पढ़िए: पानीपत: 7 महीने पहले पति ने खाई थी साथ रहने की कसम, अब पत्नी को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने बस और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया

हादसे की जानकारी देते हुए सीवन थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बदे ये हादसा हुआ है. कैथल से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने चीका की तरफ से आ रहे कैंटर और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्ट को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर लकड़ियों से भरा था. पुलिस ने बताया कि केंटर चालक की ओर से दी शिकायत के आधार पर हरियाणा रोडवेज के चालक और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है.

कैथल: गुहला चीका विधानसभा में सीवन के पास भयंकर सड़क हादसा हुआ. हरियाणा रोडवेज की बस ने एक कैंटर और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक बस यात्री की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

सीवन के पास भीषण सड़क हादसा
बता दें कि, हरियाणा रोडवेज की बस HR 64 7636 कैथल से चंडीगढ़ जा रही थी. इस दौरान सीवन के पास पहुंचने पर यात्रियों से भरी बस पहले कैंटर से टकराई. इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से जा भिड़ी. हादसा इतना जबदस्त था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

हादसे में बस यात्री की मौत
सड़क हादसे में बस यात्री गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गुरप्रीत असंध का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित कई बस यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें सरकारी अस्पताल ले जा गया. वहीं कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्ह कैथल रेफर किया गया है.

ये भी पढ़िए: पानीपत: 7 महीने पहले पति ने खाई थी साथ रहने की कसम, अब पत्नी को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने बस और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया

हादसे की जानकारी देते हुए सीवन थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बदे ये हादसा हुआ है. कैथल से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने चीका की तरफ से आ रहे कैंटर और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्ट को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर लकड़ियों से भरा था. पुलिस ने बताया कि केंटर चालक की ओर से दी शिकायत के आधार पर हरियाणा रोडवेज के चालक और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है.

Intro:सीवन के नजदीक  भयंकर सड़क हादसे में  एक व्यक्ति की मौत ,कई लोग घायल ।
 
पुलिस ने कैंटर चालक के बयान पर किया रोडवेज चालक व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

GUHLACHEEKA
  सीवन के पास कैथल से चंडीगढ़ जा रही रोडवेज बस HR 64 7636 का एक्सीडेंट सड़क पर खड़े ट्रेक्टर HR 08टी 0461 जिसमे की लकड़ी भरी हुई थी  के साथ होने के बाद बस TATA 407 HR 47 5548 के साथ जा टकराई जिससे बस ड्राइवर कुलविंदर व् TATA 407 के ड्राइवर और बस में बैठे सवारियों को काफी गंभीर चोटें आई जिसमे से एक सवारी गुरप्रीत वासी असंध की मौके पर ही मौत हो गयी  जिसको सरकारी हॉस्पिटल कैथल व् अन्य भी जिनको चोटें आई कैथल रेफेर किया गया । सीवन पुलिस मौके पर पहुँच आगामी कार्रवाई कर रही है
क्या कहना है थाना प्रभारी सीवन का 
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सीवन जयवीर सिंह ने बताया कि कैथल  सुबह लगभग 8 बजे   सीवन के नजदीक भयंकर  सड़क हादसा हुआ जिसमे कैथल से हरियाणा रोडवेज की बस चीका की तरफ से आ रहे कैंटर व सड़क किनारे खड़ा  ट्रैक्टर जो की लकड़ियों से भरा था जोरदार टक्कर होने से बस में सवार  गुरप्रीत सिंह निवासी असंध की मौके पर मौत हो गई और कई लोग हादसे में घायल हो गए।  पुलिस ने केंटर चालक द्वारा दि गई जानकारी  के मुताबिक हरियाणा रोडवेज के चालक व  ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।Body:ACIDENT ONE DETHConclusion:HR_01_GCK_ACIDENT_ONE_DETH_B1_V2_IMG6_HRC10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.