कैथल: हरियाणा श्रम विभाग के चेयरमैन व कंडेला खाप के प्रधान टेकराम कंडेला ने शुक्रवार को कैथल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
टेकराम कंडेला ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां देश की जनता को गुमराह कर रही है. जिस प्रकार हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं. उसी विश्वास के साथ दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाएगी.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद में भी दिखा बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर, बंद रहे सभी बैंक
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कार्य से दिल्ली की जनता खुश है, इसलिए भारी बहुमत से भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी. टेकराम कंडेला ने बताया कि जल्द ही जन कल्याण मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर एक गोत्र एक गांव में होने वाले विवाह पर रोक लगाने के लिए चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द श्रमिकों को उनकी बकाया राशि भी देंगे, जो सीधे उनके खाते में डाली जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करेंगे कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया जाए.