ETV Bharat / state

ग्राम सचिव की परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें - Haryana Board Village Secretary Examination

हरियाणा में 9 और 10 जनवरी को ग्राम सचिव परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. बोर्ड द्वारा इस परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित करवाने के लिए सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. अगर आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन हिदायतों का जरूर पालन करें.

concept image
concept image
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:52 PM IST

कैथल: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 9 और 10 जनवरी को ग्राम सचिव परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. इसी के मद्देनजर जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने आरकेएसडी स्कूल में बने परीक्षा केंद्रा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित करवाने के लिए सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

उपमंडलाधीश डॉ. संजय कुमार को नोडल अधिकारी एवं ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है. जिले में ग्राम सचिव परीक्षा के लिए 34 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 13 उड़न दस्ता अधिकारी और डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. कोविड-19 की सभी हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित की जाए.

haryana gram sachiv examination
जिला उपायुक्त सुजान सिंह परीक्षा केंद्र का दौरा करते हुए.

उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि सभी केंद्रों पर लाइट की उचित व्यवस्था हो. किसी भी प्रकार की परेशानी परीक्षार्थियों को नहीं होनी चाहिए. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार 9 और 10 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर बाद 3 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी.

इन बिंदुओं पर गौर करें

  • परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी और बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी
  • परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल जैमर, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी
  • परीक्षा केंद्रों में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी
  • सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी

परीक्षार्थियों के लिए जारी हिदायतें

  • अभ्यर्थी ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन लेकर ही परीक्षा में आए. उत्तर पुस्तिका पर इसी का इस्तेमाल करें.
  • इसके अतिरिक्त परीक्षा में प्रवेश के लिए रंगीन प्रवेश पत्र की मूल प्रति, जिस पर अभ्यर्थी द्वारा रंगीन फोटो (सत्यापित) करवाई गई है, लेकर आएं. इस प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर और बांये अंगूठे का निशान पर्यवेक्षक के सामने लगाते हुए परीक्षा केंद्र पर जमा करवाना अनिवार्य होगा.
  • अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के आभूषण, अन्य धातु वस्तु, कैमरा, इलैक्ट्रोनिक्स वस्तुएं, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, इयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हैल्थ बैंड, इलैक्ट्रोनिक्स गैजेट्स एवं ज्योमैट्री, पैंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कोरा व छपा हुआ कागज, लिखी हुई पर्ची लाने पर प्रतिबंध है.
  • महिला अभ्यर्थियों को अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी. महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर लगाने और सिख धर्म में दीक्षित अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी.
  • उत्तर पुस्तिका को ना तो मोड़ना है और न ही उस पर रफ वर्क करना है.
  • प्रश्नपत्र पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर दिया गया सीरियल नंबर उत्तर पुस्तिका पर दिए गए बॉक्स में लिखना होगा.
  • प्रश्नपत्र पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर उम्मीदवार को अपने हस्ताक्षर भी करने होंगे.
  • परीक्षा केंद्र से निकलने से पहले अपनी उत्तर पुस्तिका जरूर जमा करा दें. अगर उत्तर पुस्तिका कटी-फटी मिलती है तो उसे बदलवा लें
  • परीक्षार्थी अपने केंद्र में निर्धारित समय से 2 घंटे पहले एंट्री करें.

ये भी पढ़ें- 'अगर एसवाईएल की इतनी चिंता है तो बीजेपी को दिल्ली में करना चाहिए प्रदर्शन'

कैथल: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 9 और 10 जनवरी को ग्राम सचिव परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. इसी के मद्देनजर जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने आरकेएसडी स्कूल में बने परीक्षा केंद्रा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित करवाने के लिए सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

उपमंडलाधीश डॉ. संजय कुमार को नोडल अधिकारी एवं ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है. जिले में ग्राम सचिव परीक्षा के लिए 34 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 13 उड़न दस्ता अधिकारी और डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. कोविड-19 की सभी हिदायतों की पालना भी सुनिश्चित की जाए.

haryana gram sachiv examination
जिला उपायुक्त सुजान सिंह परीक्षा केंद्र का दौरा करते हुए.

उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि सभी केंद्रों पर लाइट की उचित व्यवस्था हो. किसी भी प्रकार की परेशानी परीक्षार्थियों को नहीं होनी चाहिए. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार 9 और 10 जनवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर बाद 3 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी.

इन बिंदुओं पर गौर करें

  • परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी और बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज की जाएगी
  • परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल जैमर, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी
  • परीक्षा केंद्रों में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी
  • सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी

परीक्षार्थियों के लिए जारी हिदायतें

  • अभ्यर्थी ब्लैक बॉल प्वाईंट पेन लेकर ही परीक्षा में आए. उत्तर पुस्तिका पर इसी का इस्तेमाल करें.
  • इसके अतिरिक्त परीक्षा में प्रवेश के लिए रंगीन प्रवेश पत्र की मूल प्रति, जिस पर अभ्यर्थी द्वारा रंगीन फोटो (सत्यापित) करवाई गई है, लेकर आएं. इस प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर और बांये अंगूठे का निशान पर्यवेक्षक के सामने लगाते हुए परीक्षा केंद्र पर जमा करवाना अनिवार्य होगा.
  • अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के आभूषण, अन्य धातु वस्तु, कैमरा, इलैक्ट्रोनिक्स वस्तुएं, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, इयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हैल्थ बैंड, इलैक्ट्रोनिक्स गैजेट्स एवं ज्योमैट्री, पैंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कोरा व छपा हुआ कागज, लिखी हुई पर्ची लाने पर प्रतिबंध है.
  • महिला अभ्यर्थियों को अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी. महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर लगाने और सिख धर्म में दीक्षित अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी.
  • उत्तर पुस्तिका को ना तो मोड़ना है और न ही उस पर रफ वर्क करना है.
  • प्रश्नपत्र पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर दिया गया सीरियल नंबर उत्तर पुस्तिका पर दिए गए बॉक्स में लिखना होगा.
  • प्रश्नपत्र पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर उम्मीदवार को अपने हस्ताक्षर भी करने होंगे.
  • परीक्षा केंद्र से निकलने से पहले अपनी उत्तर पुस्तिका जरूर जमा करा दें. अगर उत्तर पुस्तिका कटी-फटी मिलती है तो उसे बदलवा लें
  • परीक्षार्थी अपने केंद्र में निर्धारित समय से 2 घंटे पहले एंट्री करें.

ये भी पढ़ें- 'अगर एसवाईएल की इतनी चिंता है तो बीजेपी को दिल्ली में करना चाहिए प्रदर्शन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.