ETV Bharat / state

निलंबित कर्मचारियों के समर्थन में उतरे बिजली विभाग कर्मचारी, SDO पर कार्रवाई की मांग - हरियाणा बिजली विभाग कर्मचारी कैथल न्यूज

हरियाणा बिजली बोर्ड यूनियन के कर्मचारी संघ के नेता बालकिशन ने बताया कि जेई को बिना किसी गलती की सजा दी गई है, जबकि वास्तविकता ये है कि इस सारे मामले में अगर कोई कसूरवार है तो इस विभाग के उच्चाधिकारी ही हैं. उन्होंने सारे मामले को विस्तार में बताते हुए कहा कि गांव सरौला में मुखत्यार के नाम से एक कनेक्शन है जिसका 6911 रुपए का बिल एजेंसी द्वारा भेजे गए बिल डिलीवरी कर्मचारी द्वारा ले लिया गया.

electricity department employees protest
निलंबित कर्मचारियों के हक में उतरे बिजली विभाग कर्मचारी
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 6:30 PM IST

कैथलः हरियाणा बिजली विभाग में उपभोक्ताओं को चूना लगाकर निजी कंपनियां द्वारा लूट का एक मामला सामने आया है. हरियाणा बिजली बोर्ड यूनियन के कर्मचारी संघ के नेता बालकिशन ने आज उच्चाधिकारियों द्वारा एक जे.ई. को बिना वजह निलंबित करने के खिलाफ दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि पंचकूला से चीफ इंजिनियर ए.के. रहेजा ने बिना वजह एक जे.ई. को निलंबित कर दिया था.

हरियाणा बिजली बोर्ड यूनियन के कर्मचारी संघ के नेता बालकिशन ने बताया कि जेई को बिना किसी गलती की सजा दी गई है, जबकि वास्तविकता ये है कि इस सारे मामले में अगर कोई कसूरवार है तो इस विभाग के उच्चाधिकारी ही हैं. उन्होंने सारे मामले को विस्तार में बताते हुए कहा कि गांव सरौला में मुखत्यार के नाम से एक कनेक्शन है जिसका 6911 रुपए का बिल एजेंसी द्वारा भेजे गए बिल डिलीवरी कर्मचारी द्वारा ले लिया गया.

निलंबित कर्मचारियों के हक में उतरे बिजली विभाग कर्मचारी

कर्मचारियों ने मामला किया साफ

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बिल वितरण के लिए प्राइवेट एजेंसी ई.पे. इनफोसर्व लिमिटेड के कर्मचारी सोहन लाल ने 27 जनवरी 2018 को 6911 रुपए लेकर बिल पर ही मोहर लगाकर रसीद दे दी थी, लेकिन ये पैसे विभाग में जमा नहीं करवाए जिस कारण उपभोक्ता के बिल में ये पैसे जुड़कर आते रहे. इसी को लेकर विभाग द्वारा उसका पी.डी.सी.ओ. काटकर कनेक्शन काट दिया गया. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता ने अपनी मर्जी से कुंडी कनेक्शन लगा लिया और चीफ इंजीनियर द्वारा जब छापा मारा गया तो मौके पर कुंडी कनेक्शन लगा पाया लेकिन इस दौरान बिना किसी सुनवाई के अधिकारियों ने जे.ई. व लाईमैन को निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः यमुनानगर: पेंशन के लिए ठंड में घंटों खड़े होने को मजबूर हुए बुजुर्ग, फिर भी नहीं हो रहा मेडिकल

उपभोक्ता के मुताबिक

उपभोक्ता मुखत्यार के पुत्र गुरप्रीत का कहना है कि प्राइवेट एजेंसी के बिल वितरण कर्मचारी ने उनसे 6911 रुपए प्राप्त कर बिजली बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए. उन्होंने बताया कि अगली बार जब दोबारा यही पैसे मेरे बिल में लगकर आए तो उन्होंने एस.डी.ओ. गुहला से मुलाकात की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनके बिल जमा करवाने के बावजूद अधिकारी उनसे पैसे मांगते रहे. उन्होंने बताया कि जमा करने के बाद भी उनका बिल 18 हजार पहुंच गया.

उपभोक्ता की अपील
उन्होंने बताया कि जब मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैने उच्चाधिकारियों को लिखकर दिया, फिर भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद मैने सीधा कुंडी लगा ली ताकि मेरे परिवार को लाइट व पानी की सुविधा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि अब भी मेरा विभाग से अनुरोध है कि मेरी 6911 रुपए राशि जमा दिखाकर बाकी का बिल मुझसे लेकर मेरा कनेक्शन लगा दिया जाए और आरोपी एसडीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

कैथलः हरियाणा बिजली विभाग में उपभोक्ताओं को चूना लगाकर निजी कंपनियां द्वारा लूट का एक मामला सामने आया है. हरियाणा बिजली बोर्ड यूनियन के कर्मचारी संघ के नेता बालकिशन ने आज उच्चाधिकारियों द्वारा एक जे.ई. को बिना वजह निलंबित करने के खिलाफ दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि पंचकूला से चीफ इंजिनियर ए.के. रहेजा ने बिना वजह एक जे.ई. को निलंबित कर दिया था.

हरियाणा बिजली बोर्ड यूनियन के कर्मचारी संघ के नेता बालकिशन ने बताया कि जेई को बिना किसी गलती की सजा दी गई है, जबकि वास्तविकता ये है कि इस सारे मामले में अगर कोई कसूरवार है तो इस विभाग के उच्चाधिकारी ही हैं. उन्होंने सारे मामले को विस्तार में बताते हुए कहा कि गांव सरौला में मुखत्यार के नाम से एक कनेक्शन है जिसका 6911 रुपए का बिल एजेंसी द्वारा भेजे गए बिल डिलीवरी कर्मचारी द्वारा ले लिया गया.

निलंबित कर्मचारियों के हक में उतरे बिजली विभाग कर्मचारी

कर्मचारियों ने मामला किया साफ

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बिल वितरण के लिए प्राइवेट एजेंसी ई.पे. इनफोसर्व लिमिटेड के कर्मचारी सोहन लाल ने 27 जनवरी 2018 को 6911 रुपए लेकर बिल पर ही मोहर लगाकर रसीद दे दी थी, लेकिन ये पैसे विभाग में जमा नहीं करवाए जिस कारण उपभोक्ता के बिल में ये पैसे जुड़कर आते रहे. इसी को लेकर विभाग द्वारा उसका पी.डी.सी.ओ. काटकर कनेक्शन काट दिया गया. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता ने अपनी मर्जी से कुंडी कनेक्शन लगा लिया और चीफ इंजीनियर द्वारा जब छापा मारा गया तो मौके पर कुंडी कनेक्शन लगा पाया लेकिन इस दौरान बिना किसी सुनवाई के अधिकारियों ने जे.ई. व लाईमैन को निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः यमुनानगर: पेंशन के लिए ठंड में घंटों खड़े होने को मजबूर हुए बुजुर्ग, फिर भी नहीं हो रहा मेडिकल

उपभोक्ता के मुताबिक

उपभोक्ता मुखत्यार के पुत्र गुरप्रीत का कहना है कि प्राइवेट एजेंसी के बिल वितरण कर्मचारी ने उनसे 6911 रुपए प्राप्त कर बिजली बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए. उन्होंने बताया कि अगली बार जब दोबारा यही पैसे मेरे बिल में लगकर आए तो उन्होंने एस.डी.ओ. गुहला से मुलाकात की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनके बिल जमा करवाने के बावजूद अधिकारी उनसे पैसे मांगते रहे. उन्होंने बताया कि जमा करने के बाद भी उनका बिल 18 हजार पहुंच गया.

उपभोक्ता की अपील
उन्होंने बताया कि जब मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैने उच्चाधिकारियों को लिखकर दिया, फिर भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद मैने सीधा कुंडी लगा ली ताकि मेरे परिवार को लाइट व पानी की सुविधा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि अब भी मेरा विभाग से अनुरोध है कि मेरी 6911 रुपए राशि जमा दिखाकर बाकी का बिल मुझसे लेकर मेरा कनेक्शन लगा दिया जाए और आरोपी एसडीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Intro:बिजली उपभोक्ता द्वारा पैसे भरने के बावजूद नहीं दिखाए विभाग ने
उच्चाधिकारियों ने कुंडी कनेक्शन के कारण निलंबित किए जे.ई. व लाइनमैन
कर्मचारी यूनियन ने अधिकारियों की गलत कार्रवाई के खिलाफ दिया धरना
गुहला-चीका,(kaithal )
बिजली विभाग में किस प्रकार से उपभोक्ताओं को चूना लगाकर निजी कंपनियां लूट रही है उसका जीता जागता उदाहरण आज उस समय देखने को मिला जब निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा की गई हेरा-फेरी की सजा सरकारी कर्मचारियों को मिली। हरियाणा बिजली बोर्ड यूनियन के कर्मचारी संघ के नेता बालकिशन ने आज उच्चाधिकारियों द्वारा एक जे.ई. को बिना वजह निलंबित करने के खिलाफ दो घंटे का धरना प्रदर्शन करते हुए यह जानकारी पत्रकारों को दी। उनका आरोप था कि गत रविवार पंचकूला से चीफ इंजिनियर ए.के. रहेजा ने घग्गर पार गांव सरौला में छापा मारकर एक किसान को कुंडी लगाते हुए पकड़ा था जिसकी एवज में वहां कार्यरत जे.ई. हजूर ङ्क्षसह को वह लाइन मैन रवि कुमार को बिना वजह निलंबित कर सजा दे दी है, जबकि वास्तविकता यह है कि इस सारे मामले में यदि कोई कसूरवार है तो इस विभाग के उच्चाधिकारी ही हैं। उन्होंने सारे मामले को विस्तार में बताते हुए कहा कि गांव सरौला में मुखत्यार के नाम से एक कनेक्शन है जिसका 6911 रुपए का बिल एजेंसी द्वारा भेजे गए बिल डिलीवरी कर्मचारी द्वारा ले लिया गया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बिल वितरण के लिए प्राइवेट एजेंसी ई.पे. इनफोसर्व लिमिटेड के कर्मचारी सोहन लाल ने 27 जनवरी 2018 को 6911 रुपए लेकर बिल पर ही मोहर लगाकर रसीद दे दी थी, परंतु यह पैसे विभाग में जमा नहीं करवाए जिस कारण उपभोक्ता के बिल में यह पैसे जुड़कर आते रहे और उसने बिल भरने से मना कर दिया। विभाग द्वारा उसका पी.डी.सी.ओ. काटकर कनेक्शन काट दिया गया। उपभोक्ता ने अपनी मर्जी से कुंडी कनेक्शन लगा लिया और चीफ इंजीनियर द्वारा जब छापा मारा गया तो मौके पर कुंडी कनेक्शन लगा पाया जिस कारण बजाए किसी की सुनवाई किए अधिकारियों ने जे.ई. व लाईमैन को निलंबित कर दिया। उनका कहना था कि जब तक गलत ढंग से निलंबित किए कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाता तब तक हमारा धरना इसी प्रकार जारी रहेगा।
क्या कहना है उपभोक्ता का...
मुखत्यार के पुत्र गुरप्रीत भी मौके पर मौजूद थे। उनका कहना है कि प्राइवेट एजेंसी के बिल वितरण कर्मचारी ने उनसे 6911 रुपए प्राप्त कर बिजली बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए। मेरे पास इसकी रसीद है। अगली बार जब दोबारा यही पैसे मेरे बिल में लगकर आए तो मैं एस.डी.ओ. गुहला से मिला उन्होंने मेरी कोई खास सुनवाई नहीं की। मुझसे प्रार्थना पत्र ले लिया लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी पैमेंट की गई राशि का बिना समायोजन किए विभाग मुझे लगातार बिल भेजता रहा और मैं लगातार अधिकारियों से मिलता रहा। मेरा तर्क था कि मेरा बिल 6911 रुपए काटकर बाकी जमा करवाया जाए, जबकि अधिकारी इस बात पर अड़े रहे कि सारा बिल जमा करवाओ। लगभग 18 हजार रुपए के करीब मेरा बिल हो गया था। बिल न जमा होने के कारण मेरा कनेक्शन काट दिया गया। मेरे साथ विभाग ज्यादती कर रहा है। बिल जाम करवाने के बावजूद मेरी राशि को कहीं नहीं दिखाया जा रहा। जब मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैने उच्चाधिकारियों को लिखकर दिया, फिर भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैने सीधा कुंडी लगा ली ताकि मेरे परिवार को लाइट व पानी की सुविधा उपलब्ध हो। अब भी मेरा विभाग से अनुरोध है कि मेरी 6911 रुपए राशि जमा दिखाकर बाकी का बिल मुझसे लेकर मेरा कनेक्शन लगा दिया जाए।
Body:निलंबित कर्मचारियों के हक में उतरी बिजली विभाग कर्मचारी यूनियनConclusion:Hr_gck_01_upbhogta problm_v&b_hrc10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.