ETV Bharat / state

टोक्यो पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर घर लौटे हरविंदर का जोरदार स्वागत, भावुक हुए पिता - रविंदर सिंह तीरंदाजी कैथल

टोक्यो पैरा ओलंपिक (Tokyo Para Olympics) में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हरविंदर का घर लौटने पर परिजनों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हरविंदर के पिता भावुक नजर आए.

Harvinder warm welcome
Harvinder warm welcome
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 1:50 PM IST

कैथल: टोक्यो पैरा ओलंपिक (Tokyo Para Olympics) तीरअंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर घर लौटे हरविंदर सिल्क का जोरदार स्वागत (Harvinder warm welcome Kaithal) किया. कैथल पहुंचे हरविंद्र को परिजनों को ग्रामीणों ने फूल-माना पहनाकर सम्मानित किया. हरविंदर सिंह ने बताया कि जो मुझे सम्मान मिला है उसे पाकर बड़ी खुशी हो रही है. पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ. कई दिन दिल्ली में स्वागत कार्यक्रम हुए. आज कैथल अपने जिले में अपने लोगों के बीच पहुंचा हूं. काफी अच्छा लग रहा है.

हरविंदर ने बताया कि जब मैंने इस गेम को चुना था, शुरुआती चार-पांच साल तक मैं कामयाब नहीं हो पाया. मुझे लगता है कि निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए. तभी आपको कामयाबी मिलती है. उन्होंने कहा कि मैंने कोई 5 साल के बाद अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला, फिर 2 साल लगे अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने में और अब लगातार मेरी मेहनत सफल हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं भारत के लिए पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर आया हूं.

Para Olympics Harvinder Singh
हरविंदर ने टोक्यो पैरा ओलंपिक तीरअंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest Update: किसान और प्रशासन में इन शर्तों के साथ हुआ समझौता, धरना खत्म

अपने बारे में बताते हुए हरविंदर ने बताया कि अभ्यास के दौरान लॉकडाउन लग गया था. स्टेडियम बंद थे परंतु उसी समय फसल कट चुकी थी और खेत खाली हो चुके थे. खेल के हिसाब से वो खेतों में ही प्रेक्टिस किया करते थे. आज उसी का परिणाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को अपना टैलेंट साबित करना होता है तभी लोग उसके समर्थन में आते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो अपने जीवन जीवन में से कुछ समय खेलों के लिए अवश्य निकालें. उन्होंने इस पदक की सफलता के लिए अपने परिवार अपने कोच, अपनी टीम और अपनी संस्थाओं को श्रेय दिया.

कैथल: टोक्यो पैरा ओलंपिक (Tokyo Para Olympics) तीरअंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर घर लौटे हरविंदर सिल्क का जोरदार स्वागत (Harvinder warm welcome Kaithal) किया. कैथल पहुंचे हरविंद्र को परिजनों को ग्रामीणों ने फूल-माना पहनाकर सम्मानित किया. हरविंदर सिंह ने बताया कि जो मुझे सम्मान मिला है उसे पाकर बड़ी खुशी हो रही है. पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ. कई दिन दिल्ली में स्वागत कार्यक्रम हुए. आज कैथल अपने जिले में अपने लोगों के बीच पहुंचा हूं. काफी अच्छा लग रहा है.

हरविंदर ने बताया कि जब मैंने इस गेम को चुना था, शुरुआती चार-पांच साल तक मैं कामयाब नहीं हो पाया. मुझे लगता है कि निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए. तभी आपको कामयाबी मिलती है. उन्होंने कहा कि मैंने कोई 5 साल के बाद अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला, फिर 2 साल लगे अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने में और अब लगातार मेरी मेहनत सफल हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं भारत के लिए पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर आया हूं.

Para Olympics Harvinder Singh
हरविंदर ने टोक्यो पैरा ओलंपिक तीरअंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest Update: किसान और प्रशासन में इन शर्तों के साथ हुआ समझौता, धरना खत्म

अपने बारे में बताते हुए हरविंदर ने बताया कि अभ्यास के दौरान लॉकडाउन लग गया था. स्टेडियम बंद थे परंतु उसी समय फसल कट चुकी थी और खेत खाली हो चुके थे. खेल के हिसाब से वो खेतों में ही प्रेक्टिस किया करते थे. आज उसी का परिणाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को अपना टैलेंट साबित करना होता है तभी लोग उसके समर्थन में आते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो अपने जीवन जीवन में से कुछ समय खेलों के लिए अवश्य निकालें. उन्होंने इस पदक की सफलता के लिए अपने परिवार अपने कोच, अपनी टीम और अपनी संस्थाओं को श्रेय दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.