कैथल: गुलहा चीका नगर पालिका के वार्ड नंबर के लोगों को बरसात के मौसम में हर साल परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि बारिश के चलते जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों और घरों में आ जाता है. जिसके चलते बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. इसको लेकर कई बार अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं. लेकिन अभी तक उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
स्थानीय विवासी वीरभान सिंह का कहना है कि वार्ड नंबर एक को आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है. उनका कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा सुविधाएं सही तरीके से नहीं दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर नगर पालिका द्वारा घटिया क्वालिटी के प्लास्टिक के पाइप डाले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: बार-बार बयान बदल रहा 5 बच्चों की हत्या का आरोपी बाप, अब कब्र पहचानने से इनकार
जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पाइप का काम रूकवा दिया. जिसके बाद नगर पालिका के जेई खुशीराम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर बिना पाइप डाले ही गली निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया.