ETV Bharat / state

गुहला विधायक ने दिया नववर्ष का तोहफा, विकास कार्यों को लेकर की कई घोषणाएं

गुहला से विधायक ईश्वर सिंह ने अपने निवास स्थान पर जन समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की घोषणाएं भी की.

guhla mla ishwar singh
guhla mla ishwar singh
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:45 AM IST

कैथल: विधायक ईश्वर सिंह ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर गुहला निवासियों की समस्याएं सुनी. इस दौरान भारी संख्या में कई गांव के सरपंच, पंच और ग्रामीण मौजूद रहे. देखने वाली बात ये रही कि कुछ लोग अपनी समस्याओं का निवारण करने के लिए आए, तो कुछ नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए आए थे.

गुहला में कम्युनिटी हॉल की सौगत

वहीं गुहला विधायक ईश्वर सिंह ने मीडिया को बताया कि नव वर्ष आगमन पर उन्होंने आम जनता को तोफा देते हुए कई विकास कार्य को लेकर कुछ घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा गुहला को नव वर्ष की सौगात देते हुए कुछ विकास कार्य गुहला में करवाए जा रहे हैं. जिनमें मुख्य रूप से गुहला में 1 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाला कम्युनिटी हॉल है. उन्होंने कहा कि ये कम्युनिटी हॉल गुहला की आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

गुहला विधायक ने दिया नववर्ष का तोहफा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर 1 साल में ही लगा ग्रहण, भ्रष्टाचार की आ रही बू

उन्होंने कहा कि गुहला क्षेत्र में बनने वाला ये कम्युनिटी हॉल प्रॉपर गुहला में ही बनेगा और इस कम्युनिटी हाल की मांग काफी अरसे से गुहलावासियों के द्वारा की जा रही थी, जिसको जल्द से जल्द बनवाया जाएगा. इसके साथ-साथ हुड्डा के कार्यकाल में लाइब्रेरी की मांग भी की जा रही थी. कई बार विधायक ईश्वर सिंह पर लाइब्रेरी की मांग को लेकर मांग पत्र आए थे, जिसको गुहला विधायक ईश्वर सिंह द्वारा पूरे करते हुए लाइब्रेरी की घोषणा भी की है.

कैथल: विधायक ईश्वर सिंह ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर गुहला निवासियों की समस्याएं सुनी. इस दौरान भारी संख्या में कई गांव के सरपंच, पंच और ग्रामीण मौजूद रहे. देखने वाली बात ये रही कि कुछ लोग अपनी समस्याओं का निवारण करने के लिए आए, तो कुछ नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए आए थे.

गुहला में कम्युनिटी हॉल की सौगत

वहीं गुहला विधायक ईश्वर सिंह ने मीडिया को बताया कि नव वर्ष आगमन पर उन्होंने आम जनता को तोफा देते हुए कई विकास कार्य को लेकर कुछ घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा गुहला को नव वर्ष की सौगात देते हुए कुछ विकास कार्य गुहला में करवाए जा रहे हैं. जिनमें मुख्य रूप से गुहला में 1 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाला कम्युनिटी हॉल है. उन्होंने कहा कि ये कम्युनिटी हॉल गुहला की आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

गुहला विधायक ने दिया नववर्ष का तोहफा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर 1 साल में ही लगा ग्रहण, भ्रष्टाचार की आ रही बू

उन्होंने कहा कि गुहला क्षेत्र में बनने वाला ये कम्युनिटी हॉल प्रॉपर गुहला में ही बनेगा और इस कम्युनिटी हाल की मांग काफी अरसे से गुहलावासियों के द्वारा की जा रही थी, जिसको जल्द से जल्द बनवाया जाएगा. इसके साथ-साथ हुड्डा के कार्यकाल में लाइब्रेरी की मांग भी की जा रही थी. कई बार विधायक ईश्वर सिंह पर लाइब्रेरी की मांग को लेकर मांग पत्र आए थे, जिसको गुहला विधायक ईश्वर सिंह द्वारा पूरे करते हुए लाइब्रेरी की घोषणा भी की है.

Intro:गुहला की आम जनता को विधायक गुहला ने दिया नववर्ष का तोहफा विधायक ने की विकास कार्यों को लेकर कई घोषणाएं ।
गुहला चीका ( बबल कुमार )
विधायक ईश्वर सिंह ने आज अपने निवास स्थान पर गुहला की जन समस्याओं का निवारण किया इस दौरान भारी संख्या में कई गांव के सरपंच ,पंच व ग्रामीण मौजूद रहे । देखने वाली बात यह रही कि कुछ लोग अपनी समस्याओं का निवारण करने के लिए आए तो कुछ नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए आए थे वहीं गुहला विधायक ईश्वर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नववर्ष आगमन पर हल्का गुहला की आम जनता को तोफा देते हुए विकास कार्य को लेकर कुछ घोषणाऐ की । उन्होंने कहा कि हल्का गुहला को नववर्ष की सौगात देते हुए कुछ विकास कार्य गुहला हल्का में करवाए जा रहे हैं जिनमें मुख्यत रूप से गुहला में 1 करोड़ 58 लाख की लागत से बनने वाले कम्युनिटी हॉल का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाएगा जोकि हल्का गुहला की आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा । उन्होंने कहा कि गुहला क्षेत्र में बनने वाला यह कम्युनिटी हॉल प्रॉपर गुहला में ही बनेगा और इस कम्युनिटी हाल की मांग काफी अरसे से गुहला वासियों के द्वारा की जा रही थी जिसको जल्द से जल्द बनवाया जाएगा । किसके साथ साथ हुड्डा के आर 3 में एक लाइब्रेरी की मांग भी की जा रही थी कई बार विधायक ईश्वर सिंह पर लाइब्रेरी की मांग को लेकर मांग पत्र आए थे जिसको गुहला विधायक ईश्वर सिंह द्वारा पूरी करते हुए आर 3 के निवासियों को नव वर्ष पर तोफा दिया गया है । इस लाइब्रेरी में तमाम शिक्षा संबंधी व संविधान संबंधी तमाम किताबों को रखा जाएगा ताकि पढ़े-लिखे युवा पीढ़ी उनका अध्ययन करें और समाज कल्याण की ओर अग्रसर होगी । Body:विधायक ने की गुहला विकास कार्यों की घोषणाConclusion:Hr_GCK_01_vikas kary ghoshna_b1_v2_hrc10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.