कैथल: विधायक ईश्वर सिंह ने बुधवार को अपने निवास स्थान पर गुहला निवासियों की समस्याएं सुनी. इस दौरान भारी संख्या में कई गांव के सरपंच, पंच और ग्रामीण मौजूद रहे. देखने वाली बात ये रही कि कुछ लोग अपनी समस्याओं का निवारण करने के लिए आए, तो कुछ नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए आए थे.
गुहला में कम्युनिटी हॉल की सौगत
वहीं गुहला विधायक ईश्वर सिंह ने मीडिया को बताया कि नव वर्ष आगमन पर उन्होंने आम जनता को तोफा देते हुए कई विकास कार्य को लेकर कुछ घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा गुहला को नव वर्ष की सौगात देते हुए कुछ विकास कार्य गुहला में करवाए जा रहे हैं. जिनमें मुख्य रूप से गुहला में 1 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाला कम्युनिटी हॉल है. उन्होंने कहा कि ये कम्युनिटी हॉल गुहला की आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
ये भी पढ़ें- सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर 1 साल में ही लगा ग्रहण, भ्रष्टाचार की आ रही बू
उन्होंने कहा कि गुहला क्षेत्र में बनने वाला ये कम्युनिटी हॉल प्रॉपर गुहला में ही बनेगा और इस कम्युनिटी हाल की मांग काफी अरसे से गुहलावासियों के द्वारा की जा रही थी, जिसको जल्द से जल्द बनवाया जाएगा. इसके साथ-साथ हुड्डा के कार्यकाल में लाइब्रेरी की मांग भी की जा रही थी. कई बार विधायक ईश्वर सिंह पर लाइब्रेरी की मांग को लेकर मांग पत्र आए थे, जिसको गुहला विधायक ईश्वर सिंह द्वारा पूरे करते हुए लाइब्रेरी की घोषणा भी की है.