कैथल: गुहला चीका के रिगढ़ किंगन गांव के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी ना होने पर ग्रामीणों ने चीका थाना प्रभारी से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
पहलवान हमले में नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
गुहला चीका के गांव हरिगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान अरविंद उर्फ काला पर हुए जानलेवा हमले को लगभग 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिसको लेकर शनिवार को आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण और खिलाड़ी ट्रॉली में भरकर चीका थाना में पहुंचे.
6 लोगों ने किया था जानलेवा हमला
बता दें पहलवानी कर लौट रहे एक खिलाड़ी पर 6 लोगों ने गंडासियों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस हमले में उसे गंभीर चोटें आई थी जिसको लेकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
गांव के लोग पहुंचे थाना
वहीं जानकारी देते हुए ग्रामीण नोरंग सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान काला पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किए हुए कई दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है जिसको लेकर आज तमाम आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहलवान और ग्रामीण पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: शातिर ठगों ने सब्जी मंडी व्यापारी के खाते से उड़ाए लाखों रुपये
थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. चीका थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव हरी गढ़ किंगन के समीप अमर पैलेस के सामने अरविंद उर्फ काला पहलवान के साथ कुछ लोगों का लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें एक युवक पंजाब का बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई की जा रही है.