कैथल: पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रदेश भर में सुशासन दिवस मनाया गया. कैथल में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
'सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है'
इस मौके पर महिला-बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के सपनों को सरकार साकार करने में लगी है. उन्होंने कहा कि सरकार कल्याणकारी योजनाएं और सेवाओं के क्रियान्वयन को ऑनलाइन करते हुए गरीबों की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा जिला प्रशासन द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थी. जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम हेतु स्क्रीन एवं एलईडी की विशेष सुविधा की गई थी.
मुख्यमंत्री ने किया सरल पोर्टल की 42 सेवाओं का उद्घाटन
सुशासन दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में गुरुग्राम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वेबकास्टिंग के माध्यम से 22 जिलों की वेबसाइट सरल पोर्टल की 42 अंतरिक्ष सेवाएं लोकायुक्त पोर्टल लालडोरा मुक्त करनाल के सिरसी गांव का डिजिटल मैप एवं 91 तहसीलों की वेब हैलरिस का शुभारंभ किया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: राज्यस्तरीय सुशासन दिवस पर सीएम ने की 5 नई परियोजनाओं की शुरुआत
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा से जब कैथल के विधायक लीलाराम के गुर्जर के बयान के बारे में पूछा गया तो वो उससे बचती नजर आईं उन्होंने कहा कि इसके बारे में मैं कुछ नहीं जानती इसके बारे में विधायक ही बता सकते हैं.