ETV Bharat / state

कैथल सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामला, महिला आयोग के दखल के बाद स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार - छेड़छाड़ का आरोप

Girl Students Molested in Kaithal School: कैथल के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल प्रिंसिपल और ठेकेदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. महिला आयोग के दखल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. ठेकेदार की गिरफ्तारी होना बाकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2023, 1:30 PM IST

कैथल: सीवन थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल और ठेकेदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ठेकेदार अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल प्रिंसिपल और ठेकेदार लंबे वक्त से उन्हें परेशान कर रहे थे.

इसकी शिकायत छात्राओं ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ठेकेदार की गिरफ्तारी अभी बाकी है. स्कूल की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को भी बुलाया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और पुलिस को शिकायत दी.

छात्राओं की मांग है कि दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही स्कूल के प्रिंसिपल और ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की गई, तो स्कूल पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया जाएगा. सीवन थाना के प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि उन्हें स्कूल की छात्राओं ने शिकायत दी थी कि स्कूल प्रिंसिपल और ठेकेदार ने छात्राओं से छेड़छाड़ की है.

छात्राओं की शिकायत पर हमने एक कमेटी का गठन किया. जिसके बाद दोनों पक्षों से पूछताछ की गई. पूछताछ पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया गया. बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने छेड़छाड़ मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि महिला आयोग की अध्यक्ष के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके अलावा स्पेशल मजिस्ट्रेट लगाकर लड़कियों के बयान दर्ज किए गए हैं.

कैथल: सीवन थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल और ठेकेदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ठेकेदार अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. छात्राओं का आरोप है कि स्कूल प्रिंसिपल और ठेकेदार लंबे वक्त से उन्हें परेशान कर रहे थे.

इसकी शिकायत छात्राओं ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ठेकेदार की गिरफ्तारी अभी बाकी है. स्कूल की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को भी बुलाया था, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और पुलिस को शिकायत दी.

छात्राओं की मांग है कि दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही स्कूल के प्रिंसिपल और ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की गई, तो स्कूल पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया जाएगा. सीवन थाना के प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि उन्हें स्कूल की छात्राओं ने शिकायत दी थी कि स्कूल प्रिंसिपल और ठेकेदार ने छात्राओं से छेड़छाड़ की है.

छात्राओं की शिकायत पर हमने एक कमेटी का गठन किया. जिसके बाद दोनों पक्षों से पूछताछ की गई. पूछताछ पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया गया. बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने छेड़छाड़ मामले पर कड़ा संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि महिला आयोग की अध्यक्ष के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके अलावा स्पेशल मजिस्ट्रेट लगाकर लड़कियों के बयान दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- जींद के स्कूल में सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बोलीं रेनू भाटिया, प्रिंसिपल तक पहुंचाने वाली टीचर पर भी होगा एक्शन, बच्चियां घबराएं नहीं, सामने आकर शिकायत करें

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी प्रिंसिपल फरार, महिला आयोग हुआ सख्त

ये भी पढ़ें- जींद के स्कूल में छात्राओं से यौन शोषण का मामला: सीएम ने प्रिंसिपल को किया बर्खास्त, महिला प्रिंसिपल के साथ नया स्टाफ नियुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.