कैथल: कैथल में दुकानदार से 15 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले मेंं सीआईए-1 पुलिस द्वारा एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन के तहत पुलिस रिमांड पर चल रहे 4 आरोपियों से पुलिस रिमांड में पूछताछ के बाद गिरोह से जुड़े 4 अन्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये। गिरोह नेटवर्क के संपूर्ण सफाए हेतू कटिबद्ध सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से फिरौती मांगने व गैंग सरगना द्वारा बातचीत हेतू जेल में रजिस्ट्रड फोन सहित 2 मोबाइल फोन तथा दुकानदार से जबरन लिए गये कपड़े बरामद कर लिए गये। गिरोह सरगना बिन्नी सहित सभी 8 आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से उन्हें न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में मांगी गिरफ्तार ना होने की मन्नत, उसके बाद महिला मित्र और उसके दोस्त को उतार दिया मौत के घाट
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा कलायत स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान के मालिक पर दिनांक 16 फरवरी के दिन एक कार में सवार होकर आए अज्ञात आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली दागी गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पिड़ित की शिकायत पर थाना कलायत में दर्ज मामले अनुसार इससे पूर्व उसके पास फोन करके एक व्यक्ति द्वारा खुद को प्रवीन उर्फ बिन्नी गिरोह का सदस्य राजु निवासी बात्ता बताकर 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी दी कि रंगदारी मांगने से पहले गिरोह से जुड़ा एक व्यक्ति जेल में बंद कुख्यात आरोपी बिन्नी को देने के लिए दुकानदार को धमकी देकर दो बार कपड़े भी ले जा चुका था।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रवीन उर्फ बिन्नी निवासी कलायत, राजेश उर्फ राजू निवासी बात्ता, सुनील उर्फ सोनु निवासी कैरु जिला भिवानी तथा आरोपी संजय उर्फ संजू निवासी थुआ जिला जींद को गिरफतार करके आरोपियों का 23 फरवरी तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। एसपी ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में एसआई राजेंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करते हुए गिरोह से जुड़े आरोपी कपिल निवासी मटौर, सोमबीर निवासी मदीना जिला रोहतक, रामलाल उर्फ रामु निवासी जुलानी खेड़ा तथा आरोपी सुभाष निवासी सेरधा को भादसं. की विभिन्न धाराओं अंतर्गत गिरफतार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- खरखौदा: तिरंगे लगे ट्रैक्टर से किसान ने बर्बाद की 2 एकड़ में फैली गेहूं की फसल