कैथल: घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जिसके चलते गुहला चीका में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है. कैथल की उपायुक्त ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. उपायुक्त के साथ पूरा जिला प्रशासन मौके पर मौजूद रहा.
ग्रामीणों ने बताई आपबीती
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ दूर से ही मुआयना कर कर चले जाते हैं. लेकिन कोई हमारे नजदीक आकर या गांव के अंदर आ कर नहीं देखता. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पशुओं के चारे के लिए भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- अंबाला: SDM बराड़ा पर पत्रकारों से बदसलूकी का आरोप, कवरेज करने से रोका!
जान-माल का नुकसान नहीं हुआ
वहीं उपायुक्त कैथल डॉक्टर प्रियंका सोनी ग्रामीणों की समस्याओं को नकारते हुए नजर आई और कहां कि किसी भी तरह का कोई भी संपर्क किसी भी गांव का नहीं टूटा है. उन्होंने बताया कि जहां पानी पहुंचा है, वहां के सभी सरपंच उनके संपर्क में है. किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि हालात अंडर कंट्रोल है और बाढ़ राहत शिविर बना दिए गए हैं.