कैथल: गुहला चीका में भाटिया नाके पर तैनात होमगार्ड जवान पर पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ है. इस मामले में कार सवार पांच हमलावरों ने होमगार्ड जवान को डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. होमगार्ड के जवान ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
घर लौट रहे होमगार्ड जवान पर हमला
बता दें कि गुहला चीका में पुरानी रंजिश के तहत होमगार्ड जवान पर जानलेवा हमले हुआ है. ड्यूटी खत्म कर गुरप्रीत नाम का होम गार्ड अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में कार सवार पांच लोग उतरे और उसकी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. उनमें से एक के पास देसी कट्टा था.
पुरानी रंजिश का मामला है
दरअसल होमगार्ड गुरप्रीत पर उसके भाई की हत्या के मामले में गवाही देने से रोकने को लेकर 5 युवकों ने हमला किया था. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. शिकायत में गगडपुर निवासी गुरप्रीत ने बताया कि वर्ष 2011 से ही विभाग के कैथल में अपनी ड्यूटी दे रहा है. उसकी ड्यूटी भाटिया नाके पर लगी हुई है. गुरप्रीत ने बताया कि उन्होंने उसको धमकी दी है कि वो अपने भाई के मौत में गवाही ना दे, नहीं तो उसे भी जान से मार दिया जाएगा.
हमलावरों ने होमगार्ड के भाई की हत्या की थी
सूचना मिलते ही चीका थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त कर्मचारी पर हमले की छानबीन में लग गए. जानकारी देते हुए घायल होमगार्ड जवान गुरप्रीत ने बताया कि 2011 में उसके भाई का इन्हीं लोगों ने सिर में पांच गोलियां मारकर हत्या कर दिया था. इस हत्या का केस अभी अदालत में चल रहा है. इस मामले को लेकर पहले भी वे मेरे परिवार पर हमला कर चुका है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: दलित महिला से दुष्कर्म के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज
होमगार्ड जवान ने प्रशासन से सुरक्षा मांगी
हमलावरों ने पीटते हुआ कहा कि तू अपने भाई की हत्या के केस में गवाही मत देना, वरना तेरे परिवार को और तुझ को मार डालेंगे. जब वे लोग उस पर हमला कर रहे थे तभी आसपास के लोगों ने उसे छुड़वाया और हमलावर मौके से भाग गए. वहीं होमगार्ड के जवान गुरप्रीत ने प्रशासन से अपील की है कि उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और उसे हथियार का लाइसेंस दिया जाए, ताकि अपने परिवार की रक्षा कर सकें.