कैथल: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियां अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गई हैं. विरोधियों पर वोट की चोट देने के लिए नेता और कार्यकर्ता हर हथकंडे अपनाने में लगे हैं. वोट की इस सियासत के चलते अब खूनी मंजर भी देखने को मिलने लगे हैं. ऐसा ही एक वाकया कैथल जिले (Election fight in Kaithal) के कलायत हल्के में पड़ने वाले गांव जुलानी खेड़ा में देखने को मिला. जहां पर दो दिन पहले गांव की चौधर को लेकर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा और दुष्यंत चौटाला के समर्थक बताये जा रहे दो गुटों में भयानक खूनी संघर्ष हो गया.
दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओं ने लाठी, डंडे, ईंट पत्थर और रॉड से एक दूसरे पर हमला कर दिया. घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. मारपीट की पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे का वीडियो देखकर झड़प का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो गुट लाठी, डंडे से एक दूसरे को मार रहे हैं. कुछ लोग एक दूसरे पर ईंट पत्थर भी फेंक रहे हैं.
मारपीट के चलते जुलानी गांव में चारों तरफ कोहराम मचा है. कोई किसी पर भी लाठियां भांज रहा है. इस चुनावी भिड़ंत के बाद जुलानी खेड़ा गांव में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला एक गुट डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का समर्थक है तो दूसरा सरकार में राज्य मंत्री और बीजेपी नेता कमलेश ढांडा का. आपको बता दें कि कमलेश ढांडा कैथल जिले के कलायत से बीजेपी की विधायक हैं. मनोहर लाल सरकार में उन्हें महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनाया गया है.
इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनको पीजीआई रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत कलायत पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुई. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा गांव में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस घटना के बाद गांव की गलियां सुनसान हैं और चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है.
भिड़ंत क्यों हुई- पंचायत चुनाव को कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद से ही सरपंच पद के उम्मीदवार अपना वोट बैंक बनाने में जुट गया है. वोट बैंक बढ़ाने के लिए सभी डोर टू डोर कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी चुनावी माहौल में बुधवार को कलायत का जुलानी खेड़ा गांव जंग का मैदान बन गया. जब राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के समर्थक गुट के बताये जा रहे लोग अपना प्रचार कर रहे थे. प्रचार के दौरान उनकी जेजेपी समर्थकों के साथ बहस हो गई. देखते ही देखते ये बहस खूनी मारपीट में तब्दील हो गई. कई घंटे तक गांव में कोहराम मचा रहा. आखिरकार पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद हालात नियंत्रण में हुए.