कैथल: हरियाणा के कैथल जिला वुशु एसोसिएशन के सचिव और प्राइवेट कोच दीपक लोट के खिलाफ एक अन्य महिला खिलाड़ी ने यौन शोषण का केस दर्ज करवाया है. महिला खिलाड़ी ने कोच द्वारा उसके साथ शारीरिक शोषण करने के आरोप में कैथल महिला थाना में शिकायत दी थी, जिस पर देर रात मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कैथल में कोच पर महिला खिलाड़ियों ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, बोली- घर बुलाकर की रेप की कोशिश
पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि, वह करीब पांच साल से वुशु की खिलाड़ी है और आरोपित प्राइवेट कोच दीपक लोट के पास अभ्यास करती थी. जनवरी 2023 में आरोपी उसे एक प्राइवेट स्कूल में चल रहे खेल सेंटर पर लेकर गया था. वहां आरोपी ने अन्य खिलाड़ियों को हॉल में भेज दिया और उसे अपने पास बैठा लिया था. उसके बाद आरोपी कोच ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. उसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और फोन करके उससे अश्लील फोटो मांगता था. आरोपी कोच पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाने लगा था. पीड़ित महिला खिलाड़ी का आरोप है कि, इसका विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था.
बता दें कि, शनिवार रात को चार से पांच महिला खिलाड़ी महिला आरोपी दीपक के खिलाफ शिकायत देने कैथल महिला थाना पहुंची थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कैथल एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार कलायत डीएसपी सज्जन सिंह मौके पर पहुंचे और महिला खिलाड़ी द्वारा दी गई शिकायत पर रात को ही संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था. इसके अलावा, चार दिन पहले भी कोच दीपक लोट के खिलाफ एक अन्य खिलाड़ी ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज करवाया था, जिसकी जांच अभी चल रही है. उसके बाद इसी हफ्ते में आरोपी कोच दीपक के खिलाफ महिला यौन उत्पीड़न का यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें: कैथल में सम्राट महिर भोज प्रतिमा विवाद: राजपूत समाज का दावा, प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति में नहीं है गुर्जर शब्द
बता दें कि, आरोपी कोच दीपक की शिकायत पर भी कोर्ट के आदेशों पर आठ महिला खिलाड़ियों सहित एक सरकारी महिला वुशु कोच के खिलाफ धमकी देने और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हो चुका है. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.
एक महिला खिलाड़ी की शिकायत पर प्राइवेट वुशु कोच दीपक लोट के विरुद्ध महिला यौन उत्पीड़न से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले भी महिला थाना में आरोपी कोच के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज है. मामले की गहनता से जांच के लिए एसपी कैथल के निर्देशानुसार एक स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है जो इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. - सज्जन सिंह, डीएसपी कलायत