ETV Bharat / state

कैथल: लड़का होने की दवाई देने वाली महिला को स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 1:12 PM IST

कैथल में लड़का होने की दवाई देने वाली एक महिला को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ये कार्रवाई की है.

female-doctor-arrested-for-giving-illegal-medicine-in-kaithal
female-doctor-arrested-for-giving-illegal-medicine-in-kaithal

कैथल: जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो लड़का होने की दवाई बेचती थी. गुप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार सदस्यी टीम का गठन किया और छापेमारी कर महिला को रंगे हाथों पकड़ा.

बता दें कि महिला 1,100 में लड़का होने की दवाई बेचती थी. लड़का होने की दवाई देने वाली महिला को छापेमारी कर रंगे हाथों पकड़ा. टीम ने महिला द्वारा दी गई चूर्ण टाइप काले रंग की पांच गोलियां और डिकोय द्वारा दिए गए नोट भी बरामद किए. दोपहर करीब 12 बजे टीम डिकोय के साथ पहुंची. टीम शुगर मिल के गेट पर गाड़ी खड़ी कर इंतजार करने लगी.

कैथल: लड़का होने की दवाई देने वाली महिला को स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा

डिकोय के रूप में गली में बने मकान में अंदर गई दोनों महिलाओं ने पहले दो लड़कियां होने की बात कहते हुए लड़का होने की दवाई मांगी. महिला ने 1,100 रुपये लेकर पांच गोलियों की पुड़िया महिलाओं को दी और पांच दिनों तक रोजाना सुबह तारों की छांव गोलियां लेने के लिए कहा और बोलीं ऐसा करने पर 100 प्रतिशत लड़का ही होगा.

डिकोय ने दवाई मिलते ही गेट पर खड़ी टीम के फोन पर मिस्ड कॉल कर सूचना दी. उसके तुरंत बाद टीम ने पहुंचकर महिला द्वारा दी गई गोलियां और नंबर नोट कर थमाए गए नोट बरामद कर लिए. विभाग ने टीम कागजी कार्रवाई पूरी कर शिकायत और महिला सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दी.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक

मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है. आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा ही की जानी है. प्रसव पूर्व गर्भ में लड़का या लड़की होने की जांच करना या दवाई देना अपराध है और ऐसी कोई दवाई अब तक नहीं बनी है. महिला के खिलाफ एक्ट की धाराओं के साथ ही धोखाधड़ी की शिकायत भी दी गई है. इसमें तीन साल तक की सजा या जुर्माना दोनों का प्रावधान है.

कैथल: जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो लड़का होने की दवाई बेचती थी. गुप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार सदस्यी टीम का गठन किया और छापेमारी कर महिला को रंगे हाथों पकड़ा.

बता दें कि महिला 1,100 में लड़का होने की दवाई बेचती थी. लड़का होने की दवाई देने वाली महिला को छापेमारी कर रंगे हाथों पकड़ा. टीम ने महिला द्वारा दी गई चूर्ण टाइप काले रंग की पांच गोलियां और डिकोय द्वारा दिए गए नोट भी बरामद किए. दोपहर करीब 12 बजे टीम डिकोय के साथ पहुंची. टीम शुगर मिल के गेट पर गाड़ी खड़ी कर इंतजार करने लगी.

कैथल: लड़का होने की दवाई देने वाली महिला को स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा

डिकोय के रूप में गली में बने मकान में अंदर गई दोनों महिलाओं ने पहले दो लड़कियां होने की बात कहते हुए लड़का होने की दवाई मांगी. महिला ने 1,100 रुपये लेकर पांच गोलियों की पुड़िया महिलाओं को दी और पांच दिनों तक रोजाना सुबह तारों की छांव गोलियां लेने के लिए कहा और बोलीं ऐसा करने पर 100 प्रतिशत लड़का ही होगा.

डिकोय ने दवाई मिलते ही गेट पर खड़ी टीम के फोन पर मिस्ड कॉल कर सूचना दी. उसके तुरंत बाद टीम ने पहुंचकर महिला द्वारा दी गई गोलियां और नंबर नोट कर थमाए गए नोट बरामद कर लिए. विभाग ने टीम कागजी कार्रवाई पूरी कर शिकायत और महिला सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दी.

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक

मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है. आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा ही की जानी है. प्रसव पूर्व गर्भ में लड़का या लड़की होने की जांच करना या दवाई देना अपराध है और ऐसी कोई दवाई अब तक नहीं बनी है. महिला के खिलाफ एक्ट की धाराओं के साथ ही धोखाधड़ी की शिकायत भी दी गई है. इसमें तीन साल तक की सजा या जुर्माना दोनों का प्रावधान है.

For All Latest Updates

TAGGED:

kaithal news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.