कैथल: किसानों के द्वारा हरियाणा सरकार के मंत्री, बीजेपी और जेजेपी नेताओं का विरोध लगातार जारी है. इस बार किसानों के विरोध का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को सामना करना पड़ा.
दरअसल, कैथल में आज सिरसा रोड स्थित वाल्मीकि समुदाय केंद्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शिरकत की. इसके अलावा राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीलाराम और स्थानीय बीजेपी नेताओं भी मौजूद रहे.
प्रदेशाध्यक्ष को कार्यक्रम में पहुंचने पर हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत द्वारा महामाला व स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी-जेजेपी नेताओं के आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में किसान भी वहां पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान जल्द कर लें फसलों की कटाई, 16 अप्रैल से हो सकती है बारिश
इसके बाद किसानों ने काले झंडे दिखकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का विरोध किया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर काफी पुलिस बल तैनात रहा. किसानों के विरोध को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास सुबह से ही नाके लगा दिए गए थे.
वहीं ओमप्रकाश धनखड़ ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हिंदूस्तान की पूरी विरासत के मालिक सभी महापुरूष हैं. बाबा साहेब ने समाज के उत्थान के लिए सदैव कार्य किया. अपने बलबूते पर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है, जिसे पाना हर किसी के बस में नहीं है. उन्होंने समाज से आह्वान किया कि बाबा साहेब के दिखाए गए रास्ते पर चलें.
वहीं पत्रकारों ने जब कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रश्न पूछा तो धनखड़ उठकर चले गए. बता दें कि, इस कार्यक्रम में कोविड-19 की किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था. बहुत कम लोगों ने मास्क लगा रखा था.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने बताया दिल्ली में कब और कैसे बढ़ेगा कोरोना