कैथल: रविवार को जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां विधायक को किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ा. विरोध इतना बढ़ गया कि विधायक को अपना कार्यक्रम में ही स्थगित करना पड़ा. जिसके बादल कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही.
विधायक का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद किसानों ने शहीद उधम सिंह चौक पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि विधायक ईश्वर सिंह का हर किसी कार्यक्रम में ऐसे ही विरोध किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- राकेश टिकैत ने बोला और किसानों ने माना, गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया बर्बाद
किसानों ने कहा कि हर उनके मौलिक अधिकारों को सरकार छीनने का काम कर रही है, तो विधायक को भी कहीं आने-जाने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान तरह विधायक को भी अभिव्यक्ति की आजादी नहीं दी जाएगी.
किसानों का कहना है ईश्वर सिंह को किसानों ने वोट देकर विधायक बनाया है. उनको किसानों की आवाज बनकर किसानों के साथ आना चाहिए ना कि मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए केवल बयानबाजी तक ही सीमित रहना चाहिए.
ये भी पढे़ं- सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत