कैथल: सर छोटूराम की जयंती पर मंगलवार को कैथल में करनाल रोड पर काफी संख्या में किसान पहुंचे. किसानों ने छोटूराम चौंक पहुंचकर सर छोटूराम की प्रतिमा को नहलाया और चौंक की साफ सफाई की.
किसानों ने सर छोटूराम की प्रतिमा को पुष्प माला पहनाते हुए सर छोटूराम जिंदाबाद के और जय जवान जय किसान के नारे लगाए. इस दौरान किसानों ने कहा कि सर छोटूराम सभी वर्गों के नेता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के रेल रोको आह्वान के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट, बीकानेर मंडल की ट्रेने रद्द
किसानों ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी को एक मजदूर और मेहनती किसान के लिए न्यौछावर कर दिया. उन्हीं की बदौलत हरियाणा को भाखड़ा का पानी मिला था. इसके साथ उन्होंने प्रदेश के कमेरे वर्ग के हितों में भी कार्य किया है.
बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा ने आज पूरे देश में सर छोटूराम की जयंती मनाने का ऐलान किया था. साथ ही साथ किसानों आगामी 18 फरवरी को देश में रेल रोकने का भी आह्वान किया था.
ये भी पढ़ें- सर छोटूराम जयंती पर सांपला में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल