कैथल: किसानों का आंदोलन धीरे-धीरे अब उग्र रूप लेता जा रहा है. पहले अंबाला में किसानों ने पुलिस पर पथराव किया तो अब कैथल में हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प देखने को मिली.
यहां किसानों ने जमकर बवाल मचाया और पुलिस के वाहनों पर चढ़कर तोड़फोड़ करने की कोशिश की. हालांकि कुछ किसान नेता हुड़दंग कर रहे किसानों को समझाने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन फिर भी हंगामा जारी रहा. उग्र होते किसानों के इस आंदोलन से पुलिस प्रशासन कि मुश्किले बढ़ती जा रही है.
पुलिस द्वारा किसानों को रोकने की हर कोशिश नाकाम हो रही है और किसान बैरिकेट्स को तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले अंबाला में भी किसानों ने पुलिस पर पथराव किया और इतना ही नहीं किसानों ने मीडियाकर्मियों पर भी पत्थरबाजी की थी. प्रदेशभर में किसानों के उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए सरकार की चिंता बढ़ गई है और किसानों ने भी ठान लिया है की वो दिल्ली पहुंच कर ही रहेंगे.
ये भी पढ़िए: अंबाला: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने उखाड़े बैरिकेट्स, जवाब में पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन रफ्तार पकड़ रहा है. पंजाब, हरियाणा के किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बड़ा बयान भी सामने आया है. नरेंद्र तोमर ने कहा कि सरकार किसानों के साथ चर्चा के लिए तैयार है. चर्चा के माध्यम से ही रास्ते निकलते हैं. उन्होंने कहा कि किसान अपने आंदोलन को स्थगित करें और चर्चा के लिए आएं. सरकार उनका स्वागत करने के लिए तैयार है.