कैथल: हाल ही में प्रदेश में एक नई सरकार का गठन हुआ है जो भाजपा और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन की सरकार है. वहीं 4 नवंबर को कैथल में पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री व कलायत के पूर्व विधायक जयप्रकाश ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधा.
'बीजेपी-जेजेपी सरकार बिल्कुल निकम्मी है'
जयप्रकाश ने कहा कि ये बिल्कुल निकम्मी सरकार है, जिन्होंने झूठ का पुलिंदा बांधकर जनता से वादे किए थे लेकिन कोई भी वादे वो धरातल पर पूरे नहीं करते. बीजेपी सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन प्रदेश में कहीं भी ऐसा कोई काम नहीं किया जो विकास कार्यों में गिना जाए. ना ही कोई विश्वविद्यालय बनवाया ना ही कोई एक्सप्रेस हाईवे बनवाया.
'कांग्रेस की हार का जिम्मेदार मतदाता है'
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर हरियाणा में हारी है तो उसका जिम्मेदार यहां का आम नागरिक है जो मतदान करता है. उन्होंने अपनी हार का ठीकरा यहां की जनता के ऊपर फोड़ डाला और जनता को नासमझ बताया कि बिना समझ के उन्होंने वोट दी जिसका परिणाम वो भुगत रहे हैं और आगे भी भुगतेंगे.
ये भी पढ़ें- विधानसभा स्पीकर बनने के बाद बोले ज्ञानचंद गुप्ता, 'सदन में सभी सदस्यों को बोलने का अवसर मिलेगा'
'जेजेपी अब बीजेपी के साथ मिलकर झूठ बोल रही है'
उन्होंने दुष्यंत चौटाला की पार्टी (जेजेपी) पर कहा कि दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि वो बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए कर देंगे और किसानों की हालत को सुधारेंगे, लेकिन वो भी भाजपा के साथ मिलकर सिर्फ जनता को झूठे दिलासे ही दे रही है और वो भी अपने सारे वादे भूल चुकी है.
'किसानों की धान की फसल बुरी तरह से पिट चुकी है'
बुढ़ापा पेंशन सरकार द्वारा लागू कर देनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई भी विचार नहीं किया गया है. साथ ही जो आज के समय में सबसे बड़ी समस्या है वो है किसानों की व्यवस्था. किसानों की धान की फसल बुरी तरह से पिट गई है. किसानों को ना ही कोई भाव मिल रहा और ना ही कोई खरीदार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर किरण चौधरी ने बताया कि कांग्रेस विधानसभा में कौन-से मुद्दे उठाएगी
'दुष्यंत चौटाला सिर्फ नेताओं से मिलने में व्यस्त हैं'
दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बन कर नेताओं से तो मिल रहे हैं, लेकिन कभी उन्होंने सोचा कि मैं मंडी में जाऊं और किसान की हालत को देखूं कि उसकी हालत किस तरह से है. लेकिन वो भी सिर्फ नेताओं से मिलने में व्यस्थ हैं क्योंकि उन्होंने अपने पिताजी की सजा को कम करवाना है.
'बीजेपी और कांग्रेस के बीच जेजेपी बनी शकुनि'
उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी ने बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई में शकुनि का काम किया है, क्योंकि हरियाणा की जनता ने उनको जहां भी जीत दिलाई उस पर हमारे उम्मीदवार की जीत लगभग निर्धारित थी लेकिन इन्होंने बीच में आकर शकुनि का काम किया और बीजेपी को विजय बनवाया.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बोले हुड्डा, 'हम खाली विरोध करने के लिए विरोध नहीं करेंगे'