कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में बुधवार को बुजुर्ग महिला नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे बेचने के लिए रोडवेज बस में जा रही (woman kidnaped punjab minor girl) थी. महिला ने लड़की को काबू में रखने के लिए कुछ नशे की दवाई दे रखी थी. इस वजह से लड़की पूरी तरह से होश में नहीं थी. शातिर महिला नाबालिग लड़की को डरा धमका भी रही थी. इस बीच बस में एक बुजुर्ग दंपत्ति जो कि कैथल से अपनी दवा लेकर वापस घर जा रहे थे.
उन्होंने इस महिला को रोकने की कोशिश करते हुए कहा कि वो बच्ची को ना मारे. नाबालिग पीड़िता ने जब हमदर्दी देखी तो बुजुर्ग के गले लिपट कर रोने लग गई. इसके बाद लड़की बोली कि मुझे ये बेचने के लिए ले जा रही है. इसने कई लोगों से मेरा बलात्कार करवाया है. इसने मेरा 2 महीने से अपहरण (woman kidnaped minor girl in kaithal) कर रखा है. उसने बताया कि वो पंजाब के समाना की रहने वाली है. यह शातिर महिला 1 दिन में कई लोगों के साथ उसके साथ बलात्कार करवाती है और उसे बेचने जा रही थी.
बच्ची ने बुजुर्ग दंपति से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद बुजुर्ग बस को सीधा सीवन थाने के अंदर लेकर पहुंचे. थाने पहुंचते ही बुजुर्ग ने पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी दी. मामले का पता चलते ही पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए थाने में ही बैठा लिया और बच्ची को इलाज के लिए बुजुर्ग दंपत्ति के साथ कैथल के सरकारी अस्पताल में भेज दिया. डॉक्टरों द्वारा इलाज किए जाने के बाद नाबालिग लड़की होश में आई.
होश में आते ही पीड़ित बच्ची ने मीडिया को बताया कि महिला ने दो महीने पहले उसका अपहरण कर लिया था. यहां उसने मेरा रेप (Minor Girl raped in Kaithal) करवाया. महिला आज भी उसे एक आदमी के पास बेचने जा रही थी. लड़की बताया कि एक गाड़ी से महिला समेत कुल लोग लेकर यहां आए थे. इस दौरान उसे एक कमरे में बंद रखा गया था. वहीं बुजुर्ग दंपत्ति ने भी मीडिया से कहा कि जब तक इस लड़की के मां-बाप तक इस बच्ची को नहीं पहुंचा देंगे हम अपने घर नहीं जाएंगे और जिन्होंने इस का अपहरण किया है उन पर कार्रवाई करवाएंगे.
एएसआई बलजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह बस के अंदर एक लड़की का अपहरण करके ले जाने का मामला हमार संज्ञान में आया है. हम बच्ची को अस्पताल में लेकर आए हैं. हमने समाना में पंजाब पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया है. अगर इसका कोई मुकदमा वहां पर दर्ज होगा तो पंजाब पुलिस कार्रवाई करेगी अन्यथा हम मामला दर्ज करके इस पर कार्रवाई करेंगे. फिलहाल लड़की के माता-पिता की आने की इंतजार कर रहे हैं