ETV Bharat / state

कैथल: दुर्गा शक्ति टीम ने लड़कियों से कहा, डरें नहीं शिकायत करें - durga shakti team patrolling in kaithal

महिला थाना एसएचओ लड़कियों के सरकारी स्कूल में भी गईं और छात्राओं को छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत के नम्बर व दिशा निर्देश भी बताए. एसएचओ ने लड़कियों को 'गुड टच' और 'बैड टच' के मायने भी बताए.

दुर्गा शक्ति टीम ने किया शहर का दौरा
author img

By

Published : May 16, 2019, 8:21 PM IST

कैथल: महिला एसएचओ रेखा रानी ने दुर्गा शक्ति टीम को साथ लेकर शहर के उन ठिकानों का दौरा किया जहां पर मनचले छात्राओं और महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं.

मनचलो पर लगाम

स्कूल-कॉलेज में दाखिले शुरू हो गए हैं, जिसके चलते फ्रेशर्स शहर में आते हैं, जिसकी वजह से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसको देखते हुए महिला एसएचओ रेखा रानी ने शहर के मनचलों पर शुरू में ही लगाम कसने की पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को कई स्थानों पर खड़े मनचलों को रेखा रानी ने चेतावनी दी ताकि छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लग सके.

कैथल: दुर्गा शक्ति टीम ने किया शहर का दौरा, मनचलों पर कसी लगाम

जागरूक किया

महिला थाना एसएचओ लड़कियों के सरकारी स्कूल में भी गई और छात्राओं को छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत के नम्बर व दिशा निर्देश भी बताए. एसएचओ ने लड़कियों को 'गुड टच' और 'बैड टच' के मायने भी बताए.

महिला एसएचओ ने बताया कि आज छात्राओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति अगर छेड़छाड़ करे तो किस तरह से जवाबी कार्रवाई करनी है और उसको क्या जवाब देना है. उन्होंने बताया कि इस तरह की विजिट से लड़कियों में जागरूकता आती है और छात्राओं व महिलाओं में सुरक्षात्मक वातावरण का आभास होता है.

कैथल: महिला एसएचओ रेखा रानी ने दुर्गा शक्ति टीम को साथ लेकर शहर के उन ठिकानों का दौरा किया जहां पर मनचले छात्राओं और महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं.

मनचलो पर लगाम

स्कूल-कॉलेज में दाखिले शुरू हो गए हैं, जिसके चलते फ्रेशर्स शहर में आते हैं, जिसकी वजह से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसको देखते हुए महिला एसएचओ रेखा रानी ने शहर के मनचलों पर शुरू में ही लगाम कसने की पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को कई स्थानों पर खड़े मनचलों को रेखा रानी ने चेतावनी दी ताकि छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लग सके.

कैथल: दुर्गा शक्ति टीम ने किया शहर का दौरा, मनचलों पर कसी लगाम

जागरूक किया

महिला थाना एसएचओ लड़कियों के सरकारी स्कूल में भी गई और छात्राओं को छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत के नम्बर व दिशा निर्देश भी बताए. एसएचओ ने लड़कियों को 'गुड टच' और 'बैड टच' के मायने भी बताए.

महिला एसएचओ ने बताया कि आज छात्राओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति अगर छेड़छाड़ करे तो किस तरह से जवाबी कार्रवाई करनी है और उसको क्या जवाब देना है. उन्होंने बताया कि इस तरह की विजिट से लड़कियों में जागरूकता आती है और छात्राओं व महिलाओं में सुरक्षात्मक वातावरण का आभास होता है.

munish turan


Download Link

स्क्रिप्ट

-महिला थाना एसएचओ ने दुर्गा शक्ति टीम लेकर किया शहर का दौरा

-मनचलों पर किसी लगाम व चेतावनी देकर छोड़ा

-स्कूल-कॉलेज में जाकर किया छात्राओं को जागरूक

-छात्राओं को बताए गुड टच व बैड टच के मायने

एंकर

कैथल की महिला एसएचओ रेखा रानी ने दुर्गा शक्ति टीम को साथ लेकर शहर के उन ठिकानों का दौरा किया जहां पर मनचले छात्राओं और महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं। स्कूल-कॉलेज के नए दाखिले शुरू हो गए हैं जिसके चलते फ्रेशर्स नए-नए शहर में आते हैं जिसकी वजह से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ जाती हैं जिसको देखते हुए महिला एसएचओ रेखा रानी ने शहर के मनचलो पर शुरू में ही लगाम कसने की पूरी तैयारी कर ली है। आज कई स्थानों पर खड़े मनचलों को रेखा रानी ने चेतावनी दी ताकि छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लग सके। 

महिला थाना एसएचओ  लड़कियों के सरकारी स्कूल में भी गई और छात्राओं को छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत के नम्बर व दिशा निर्देश भी बताए। एसएचओ ने लड़कियों को गुड टच व बेड टच के मायने भी बताए।

महिला एसएचओ ने बताया कि आज छात्राओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति अगर छेड़छाड़ कर तो किस तरह से जवाबी करवाई करनी है और उसको क्या जवाब देना है। उन्होंने बताया कि इस तरह की विजिट से जनता में जागरूकता आती है व छात्राओं व महिलाओं में सुरक्षात्मक वातवरण का आभाष होता है। 

बाइट रेखा रानी, एसएचओ महिला थाना।




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.