कैथल: महिला एसएचओ रेखा रानी ने दुर्गा शक्ति टीम को साथ लेकर शहर के उन ठिकानों का दौरा किया जहां पर मनचले छात्राओं और महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं.
मनचलो पर लगाम
स्कूल-कॉलेज में दाखिले शुरू हो गए हैं, जिसके चलते फ्रेशर्स शहर में आते हैं, जिसकी वजह से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसको देखते हुए महिला एसएचओ रेखा रानी ने शहर के मनचलों पर शुरू में ही लगाम कसने की पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को कई स्थानों पर खड़े मनचलों को रेखा रानी ने चेतावनी दी ताकि छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लग सके.
जागरूक किया
महिला थाना एसएचओ लड़कियों के सरकारी स्कूल में भी गई और छात्राओं को छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत के नम्बर व दिशा निर्देश भी बताए. एसएचओ ने लड़कियों को 'गुड टच' और 'बैड टच' के मायने भी बताए.
महिला एसएचओ ने बताया कि आज छात्राओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति अगर छेड़छाड़ करे तो किस तरह से जवाबी कार्रवाई करनी है और उसको क्या जवाब देना है. उन्होंने बताया कि इस तरह की विजिट से लड़कियों में जागरूकता आती है और छात्राओं व महिलाओं में सुरक्षात्मक वातावरण का आभास होता है.