कैथल: जिले में बनाई गई अवैध कॉलोनियों पर कैथल डीटीपी की कार्रवाई लगातार जारी है. उसी के तहत शुक्रवार को साढ़े चार एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया गया. जिसमें काफी मकान तोड़े गए और सड़कों को भी उखाड़ आ गया.
ये भी पढे़ं- पानीपत नगर निगम की कार्रवाई, काबुली बाग मस्जिद और रानी महल के पास बन रहे अवैध घरों को तोड़ा
डीटीपी ने बताया कि पिछले 3 साल में कैथल जिले में 32 अवैध कॉलोनी बनाई गई है. जिन पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. अगर किसी ने कॉलोनी बनानी है तो 5 एकड़ जमीन होनी चाहिए और उसके बाद जो विभाग की कार्रवाई होती है वो पूरी होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं- नगर योजनाकार विभाग ने कैथल में निर्मित अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा
उन्होंने कहा कि अगर कोई बिना जानकारी के अवैध कॉलोनी बनाएगा तो उस पर पूरी तरह से पीला पंजा चलाया जाएगा. डीटीपी जानकारी दी कि आज कई कॉलोनियों को तोड़ा गया है और 42 लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई है.