कैथल: शनिवार को कैथल की जनता मार्केट में दुकानदारों का रोष प्रदर्शन देखने को मिला. ये रोष प्रदर्शन पुलिस विभाग के खिलाफ था. दुकानदारों ने बताया कि डीएसपी दिलीप कुमार ने उनके एक साथ दुकानदार पर हाथ उठाया है और वो भी बिना किसी वजह.
दरसअल, डीएसपी दिलीप कुमार पर एक दुकानदार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. जनता मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि 11 बजे तक दुकान खोलने का समय है, लेकिन डीएसपी ने 10 मिनट पहले ही दुकानदार के साथ बदसलूकी की और उसे थप्पड़ जड़ दिया.
ये भी पढे़ं- VIDEO: कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिसवाले ने रोका, तो युवकों ने कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग
इस घटना के बाद से जनता मार्केट के दुकानदारों में रोष का माहौल है. अधिकतर दुकानदार इकट्ठा हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन दुकानदार किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे.
ऐसे में डीएसपी रविंद्र सांगवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की. रविंद्र सांगवान ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, दो युवकों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल