ETV Bharat / state

कैथल: 75 ग्राम अफीम के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई करने के लिए जा रहा था आरोपी

कैथल में पुलिस ने एक आरोपी को 75 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि जिले में पुलिस ने नशा के खिलाफ अभियान चला रखा है.

drug smuggler arrested with opium in kaithal
नशा तस्कर
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 8:46 PM IST

कैथल: जिले में नशा तस्करी को रोकने ने लिए गुहला पुलिस ने अभिायान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 75 ग्राम अफीम बरामद की है.

नशा तस्कर गिरफ्तार

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया सब इंस्पेक्टर जयनारायण की टीम गश्त के दौरान दोपहर के समय चीका पर मौजूद थी. पुलिस को गुप्त जानकारी हासिल हुई कि राजविंद्र सिह उर्फ राजु निवासी प्रौफेसर कालोनी चीका अफीम बेचने का धंधा करता है, जो कुछ देर में पटियाला रोड चीका स्थित वर्तमान ढाबा के पास किसी व्यक्ति को अफीम सप्लाई करने के लिए अपनी क्रेटा गाड़ी लेकर पहुंचने वाला है.

नशा तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस ने तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देकर ढाबा के नजदीक ही नाकाबंदी कर दी और उसी दौरान पुलिस ने संदिगध राजविंद्र को उस समय काबु कर लिया गया, जब वह कुछ देर वाद ढाबा के पास अपनी क्रेटा गाड़ी नं. एचआर09एफ-9900 लेकर पहुंचा था.

75 ग्राम अफीम बरामद

पुलिस टीम ने डीएसपी गुहला किशोरी लाल को सुचना देकर मौके पर बुलाया गया, जिनके सामने कार्रवाई तहत आरोपी की तलाशी ली गई, तो संदिगध द्वारा पहनी पैंट की जेब से प्लास्टिक पन्नी में 75 ग्राम अफीम बरामद हुई.

ये भी जाने- वीजा लेकर दिल्ली पढ़ने आया था नाइजीरियन युवक, पैसे कमाने के लिए बन गया तस्कर

थाना चीका में मामला दर्ज कर आरोपी को मौके पर पहुंचे सीआईए-3 के सबइंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में प्रयुक्त की जा रही गाड़ी जब्त कर ली गई है.

कैथल: जिले में नशा तस्करी को रोकने ने लिए गुहला पुलिस ने अभिायान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 75 ग्राम अफीम बरामद की है.

नशा तस्कर गिरफ्तार

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया सब इंस्पेक्टर जयनारायण की टीम गश्त के दौरान दोपहर के समय चीका पर मौजूद थी. पुलिस को गुप्त जानकारी हासिल हुई कि राजविंद्र सिह उर्फ राजु निवासी प्रौफेसर कालोनी चीका अफीम बेचने का धंधा करता है, जो कुछ देर में पटियाला रोड चीका स्थित वर्तमान ढाबा के पास किसी व्यक्ति को अफीम सप्लाई करने के लिए अपनी क्रेटा गाड़ी लेकर पहुंचने वाला है.

नशा तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

ऐसे किया गिरफ्तार

पुलिस ने तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देकर ढाबा के नजदीक ही नाकाबंदी कर दी और उसी दौरान पुलिस ने संदिगध राजविंद्र को उस समय काबु कर लिया गया, जब वह कुछ देर वाद ढाबा के पास अपनी क्रेटा गाड़ी नं. एचआर09एफ-9900 लेकर पहुंचा था.

75 ग्राम अफीम बरामद

पुलिस टीम ने डीएसपी गुहला किशोरी लाल को सुचना देकर मौके पर बुलाया गया, जिनके सामने कार्रवाई तहत आरोपी की तलाशी ली गई, तो संदिगध द्वारा पहनी पैंट की जेब से प्लास्टिक पन्नी में 75 ग्राम अफीम बरामद हुई.

ये भी जाने- वीजा लेकर दिल्ली पढ़ने आया था नाइजीरियन युवक, पैसे कमाने के लिए बन गया तस्कर

थाना चीका में मामला दर्ज कर आरोपी को मौके पर पहुंचे सीआईए-3 के सबइंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में प्रयुक्त की जा रही गाड़ी जब्त कर ली गई है.

Intro:सीआईए-3 गुहला पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा गाडी सहित अफीम तस्कर काबु :-

गुहला चीका
नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत सीआईए-3 गुहला पुलिस द्वारा पटियाला रोड़ चीका से एक अफीम तस्कर को काबु करके गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त की जा रही क्रेटा गाडी तथा 75 ग्राम अफीम बरामद की गई है। शनिवार को आरोपी अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी चीका नरेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-3 गुहला ईचांर्ज सबइंस्पेक्टर जयनारायण की टीम गश्त के दौरान दोपहर के समय चीका चौंक चीका पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी हासिल हुई कि राजविंद्र सिह उर्फ राजु निवासी प्रौफेसर कालोनी चीका अफीम बेचने का धंधा करता है, जो कुछ देर में पटियाला रोड़ चीका स्थित वर्तमान ढ़ाबा के पास किसी व्यक्ति को अफीम स्पलाई करने के लिए अपनी क्रेटा गाडी लेकर पहुंचने वाला है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर ढ़ाबा के नजदीक की गई नाकाबंदी के दौरान संदिगध राजविंद्र को उस समय काबु कर लिया गया, जब वह कुछ देर वाद ढ़ावा के पास अपनी क्रेटा गाड़ी नं. एचआर09एफ-9900 लेकर पहुंचा। पुलिस टीम द्वारा डीएसपी गुहला किशोरी लाल को सुचना देकर मौके पर बुलाया गया, जिनके समक्ष जब नियमानुसार कार्रवाई तहत तलाशी ली गई, तो संदिगध द्वारा पहनी पैंट की जेब से प्लास्टिक पन्नी में 75 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना चीका में मामला दर्ज कर आरोपी को मौके पर पहुंचे सीआईए-3 के सबइंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त की जा रही गाड़ी जब्त कर ली गई। आरोपी का शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।Body:75 ग्राम अफीम के साथ तस्कर का काबूConclusion:Hr_GCK_01_crime news_b1_v1_hrc10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.