कैथल: जिला कैथल के गांव सजूमा में रविवार देर रात जिला परिषद चुनाव में जीत हासिल करने की खुशी में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य पूजा अर्चना करने जा रहे थे. इस दौरान जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य विक्रमजीत व ब्लॉक समिति सदस्य रामकरण के काफिले और एक अन्य पक्ष के बीच टकराव हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दुसरे पर पथराव के साथ-साथ लाठियां चलाने लगे. इस दौरान काफी लोग जख्मी हो गए. (Dispute in Kaithal Zilla Parishad elections)
बीच-बचाव के लिए तैनात पुलिस के वाहनों पर भी पथराव हुआ और कला थाना प्रभारी बलदेव सिंह मलिक समेत कई अन्य पुलिसकर्मी कर्मचारी जख्मी हो गये. रात के अंधेरे में हर तरफ विवाद के बीच तनाव को देखते हुए ग्रामीण महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घरों में दुबके रहे. घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान मकसूद अहमद के निर्देश पर पहले डीएसपी रवींद्र सांगवान के नेतृत्व में दो रिजर्व बल मौके पर पहुंचा.
मामले को लेकर कैथल डीएसपी रवींद्र सांगवान ने बताया कि कानून व्यवस्था और शांति के लिए गांव सजूमा में दो रिजर्व, सात एसएचओ और कलायत थाना पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को मुस्तैद किया है. घटना स्थल पर ग्रामीणों ने लाइट बंद कर दी है. इसके चलते सरकारी वाहनों की लाइटों की रोशनी में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन व्यवस्था बनाने में लगा है. (Dispute in Kaithal)
ये भी पढ़ें: सिरसा में हवाई फायरिंग करने वालों की तफ्तीश में जुटी पुलिस