ETV Bharat / state

अभय चौटाला मानसिक रूप से राजनीति में हार चुके हैं- दिग्विजय चौटाला - भतीजे दिग्विजय

चुनावी समर में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा और इनेलो नेता अभय चौटाला पर हमला बोला है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 8:02 PM IST

कैथल: चुनावी समर में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा और इनेलो नेता अभय चौटाला पर हमला बोला है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला मानसिक रूप से राजनीति में हार चुके हैं.

उन्होंने कहा कि अभय चौटाला देवी लाल की विरासत संभालने में नाकाम हुए हैं और अब इनेलो का किसी अन्य पार्टी से गठबंधन करने पर ये स्थिति है कि अभय चौटाला लोकसभा की सीटें छोड़कर विधानसभा में भी अपनी पार्टी के लिए केवल 5 सीटें मांग रहे हैं. दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला के खड़ाऊ वाले बयान पर कहा कि देवीलाल क्या पहनते थे, अभय चोटाला से इसका सर्टिफिकेट लेने की हमें जरूरत नहीं है.

दिग्विजय चौटाला,जेजेपी नेता

आपको बता दें कि दिग्विजय चौटाला रविवार को गुहला के गांव हरिगढ़ किंगन में जेजेपी पार्टी के युवा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंते थे. जहां उन्होंने अभय चौटाला पर जमकर हमला बोला.

कैथल: चुनावी समर में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अपने चाचा और इनेलो नेता अभय चौटाला पर हमला बोला है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला मानसिक रूप से राजनीति में हार चुके हैं.

उन्होंने कहा कि अभय चौटाला देवी लाल की विरासत संभालने में नाकाम हुए हैं और अब इनेलो का किसी अन्य पार्टी से गठबंधन करने पर ये स्थिति है कि अभय चौटाला लोकसभा की सीटें छोड़कर विधानसभा में भी अपनी पार्टी के लिए केवल 5 सीटें मांग रहे हैं. दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला के खड़ाऊ वाले बयान पर कहा कि देवीलाल क्या पहनते थे, अभय चोटाला से इसका सर्टिफिकेट लेने की हमें जरूरत नहीं है.

दिग्विजय चौटाला,जेजेपी नेता

आपको बता दें कि दिग्विजय चौटाला रविवार को गुहला के गांव हरिगढ़ किंगन में जेजेपी पार्टी के युवा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंते थे. जहां उन्होंने अभय चौटाला पर जमकर हमला बोला.
Munish turan




गुहला चीका 
Slug - आज उपमंडल गुहला के गांव हरिगढ़ किंगन में जेजेपी पार्टी द्वारा एक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कई गाँवो के नोजवान युवा भारी संख्या में पहुंचे । युवाओ की भारी भीड़ दिग्विजय के विचार सुने और आगामी लोकसभा चुनाव में साथ देने के लिए युवा समेलन में पहुंचे।  युवा सम्मेलन को संबोधित करने गुहला चीका पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला को आड़े हाथों लिया और अभय चौटाला पर जमकर हमला बोला। 
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला मानसिक रूप से राजनीतिक मैं हार चुके हैं और जींद की रैली में हम अभय चौटाला को चौधरी देवीलाल की विरासत के रूप में इनेलो पार्टी देकर आए थे और कहा था कि चौधरी देवी लाल की विरासत को संभाल कर रखना जिसमें अभय चौटाला देवी लाल की विरासत संभालने में नाकाम हुए हैं और अब इनेलो का किसी अन्य पार्टी से गठबंधन करने पर यह स्थिति  है कि  अभय चौटाला लोकसभा की सीटें छोड़कर विधानसभा में भी अपनी पार्टी के लिए केवल 5 सीटें मांग रहे हैं।
 दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला के खड़ाऊ वाले बयान पर कहा कि देवीलाल क्या पहनते थे अभय चोटाला से इसका सर्टिफिकेट लेने की हमे जरूरत नहीं है और अभय चौटाला कौन होते हैं यह बताने वाले की देवीलाल क्या पहनते थे। वहीं जेजेपी का किसी पार्टी से गठबंधन होने के पत्रकारों के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं हमारा किसी भी पार्टी से गठबंधन हो सकता है और हम सांफ स्वच्छ और इमानदार छवि के व्यक्ति को लोकसभा के उम्मीदवार बनाएंगे. 





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.